सागर में महिला प्रोफेसर पर बोलेरो चढ़ाई, बिना नंबर की गाड़ी का ड्राइवर चेहरे पर कपड़ा बांधे था

सागर। सागर के देवरी में नेहरू कॉलेज की प्रोफेसर पर बोलेरो चढ़ा दी। प्रोफेसर जिला अस्पताल में भर्ती हैं। गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं थी। ड्राइवर भी चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए था। घटना बुधवार शाम की है। गुरुवार को सीसीटीवी सामने आया। फुटेज देखकर लग रहा है कि जानबूझकर बोलेरो चढ़ाने की कोशिश की गई है।
फुटेज में दिख रहा है कि कॉलेज के पास बोलेरो पहले से खड़ी है। जैसे ही, प्रोफेसर कॉलेज के सामने वाली रोड क्रॉस कर दूसरी तरफ पहुंचीं, उसी समय बोलेरो उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गई, जबकि प्रोफेसर सड़क के किनारे आ चुकी थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोलेरो में नंबर प्लेट नहीं लगी थी। ड्राइवर मुंह पर कपड़ा बांधे था।
Bolero ran over a female professor in Sagar
हर एंगल पर जांच कर रही पुलिस
घायल हालत में प्रोफेसर मनीषा शर्मा को देवरी के अस्पताल ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि केस दर्ज किया है। जांच कर रहे हैं। सभी एंगल पर जांच की जा रही है।