Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

कांग्रेस का दावा- चौंकाने वाले परिणाम आएंगे, पटवारी बोले- ​​​​​​25 मई को काउंटिंग एजेंट्स को ट्रेनिंग देंगे; अगले विधानसभा चुनाव की तैयार अभी से

Congress claims - there will be shocking results, Patwari said - will give training to counting agents on May 25; Preparation for the next assembly elections from now on, Kalluram News, today Updates, Political News, MP Congress News, Politics
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

भोपाल। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर मतदान के बाद पहली बार सोमवार को भोपाल में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि 4 मई को होने वाली काउंटिंग के लिए 25 मई को 27 सीटों पर काउंटिंग एजेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें एजेंट्स को बरती जाने वाली सावधानियाें के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा जिलेवार प्रभारी की नियुक्ति भी की जाएगी।

बैठक के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 5 जून से 15 अगस्त प्रदेश में तक मंथन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके तहत आगामी नगर निकाय, पंचायत और अगले विधानसभा चुनाव के हिसाब से तैयारी की जाएगी। वहीं, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा- अंडर करंट है, चौंकाने वाले परिणाम आएंगे।

रील बनाने के शौक ने ली दो छात्रों की जान

बैठक से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- छिंदवाड़ा में बीजेपी ने प्रशासन, पैसे और बेईमानी की कसर नहीं छोड़ी, लेकिन जनता गद्दारों को सबक सिखाएगी। वहीं, फूल सिंह बरैया ने कहा कि भाजपा ने वोटों की लूट की है। वे ऐसा सोच रहे हैं कि वोटों की धांधली करके जीत जाएंगे। मतगणना को लेकर वो बेइमानी करेंगे तो हम लट्‌ठ बजाएंगे।

Congress claims – there will be shocking results

सज्जन सिंह बोले- इंदौर में बम को परिणाम भोगने पड़ेंगे

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि इंदौर में अक्षय बम को परिणाम भोगना पड़ेंगे। मालवा में कहावत है कि विष दे दो, लेकिन विश्वास मत देना। उन्होंने कांग्रेस का विश्वास तोड़ा है। न्यायपालिका ने संज्ञान लेकर 307 धारा लगाई है। दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार होना पड़ेगा।

छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ बैठक में नहीं पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार नहीं आए। वहीं, राजगढ़ प्रत्याशी दिग्विजय सिंह बिहार की राजधानी पटना के दौरे पर हैं। वे मीटिंग में वर्चुअली जुड़े हैं।

Congress claims – there will be shocking results

5 जून से 15 अगस्त तक मंथन कार्यक्रम 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- मंथन कार्यक्रम के तहत आगामी समय में होने वाले नगर निकाय, पंचायत और अगले विधानसभा चुनाव के हिसाब से तैयारी करेगी। कांग्रेस के सभी नेता ब्लॉक लेवल पर जाकर बूथ लेवल वर्कर्स से लेकर मंडलम, सेक्टर, ब्लॉक के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। पंच, सरपंच, नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर कांग्रेस को मजबूत करने पर मंथन करेंगे। फिर जिला स्तर पर 3 बैठकें होंगी। बाद में स्टेट लेवल वर्कशॉप होगी।

जबलपुर में तीन दुकानों में लगी आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *