BJP के पूर्व मंत्री के बेटे ने युवक को पीटा, आरोप- फ्री में मांगी थी शराब, नहीं देने पर मारे लात-घूंसे

दमोह। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे रामू कुसमरिया ने युवक को जमकर पीटा। उसने शराब दुकान के कर्मचारी से फ्री में शराब मांगी। नहीं देने पर कर्मचारी को बाहर बुलाकर जमकर लात-घूंसे मारे। इसका वीडियो भी सामने आया है।
मामला शुक्रवार देर रात का है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते। बता दें, कुसमरिया मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री हैं।
Son of former BJP minister beats up young man
बताया जाता है कि पूर्व मंत्री का बेटा रामू कुसमरिया अपने दोस्त के साथ शराब दुकान में बैठा था। उन्होंने दुकानदार से शराब की बोतल खरीदी और दूसरी फ्री मांगी। दुकान के बाहर खड़ा कर्मचारी मोबाइल से वीडियो बना रहा था। साथी ने रामू को वीडियो रिकॉर्डिंग के बारे में बता दिया। इस पर वह भड़क गया। वह बाहर आकर कर्मचारी पर टूट पड़ा। इस बीच, एक अन्य व्यक्ति ने बीच-बचाव किया।
धार में नर्सिंग छात्रा ने खुद का गला काटा
सीसीटीवी फुटेज की हाेगी जांच
नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रसीता कुर्मी ने बताया कि शराब दुकान के कर्मचारियों की ओर से शिकायत की गई है। बताया गया है कि रामू कुसमरिया शराब दुकान पर पहुंचे। उन्होंने शराब मांगी। उन्होंने गुस्से में शराब की बोतल फोड़ दी। मुफ्त में शराब मांगी थी या पैसे देकर इसका उल्लेख नहीं है। शिकायत की जांच की जा रही है। दुकान में सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी।
घटनाक्रम के संबंध में रामू कुसमरिया से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताता रहा। वहीं, रामू के पिता डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने कॉल रिसीव नहीं हुआ।
CM मोहन यादव ने राम मंदिर पर कहा- कांग्रेसियों ने हरामीपन किया