Monday, July 28, 2025
MPCRIME

जबलपुर में खाने के बदले लेते डीजल-पेट्राेल, ढाबे से 1650 लीटर ईंधन जब्त

In Jabalpur, diesel-petrol is taken in exchange for food, 1650 liters of fuel seized from the dhaba, Jabalpur, Kalluram News, Today Updates, Crime
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से ईंधन जब्त किया है। 

जबलपुर। जबलपुर की सिहोरा तहसील के सूर्या ढाबा पर पुलिस ने छापा मारा। यहां से अवैध रूप से रखे 1650 लीटर पेट्रोल-डीजल जब्त किया गया। यह ईंधन ढाबे के पीछे ड्रमों में छिपाकर रखा था। ढाबे पर आने वाले गाड़ी वालों से खाने के ऐवज में डीजल-पेट्रोल ले लेता था। 

पुलिस ने शनिवार को ढाबे पर दबिश दी। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जिन ट्रक ड्राइवरों के पास ढाबे में खाना खाने के लिए पैसे नहीं होते थे, वह वाहनों से पेट्रोल-डीजल निकालकर देते थे। इसके बदले वाहन चालकों को खाना खिलाते थे।

diesel-petrol is taken in exchange for food In Jabalpur

धार में नर्सिंग छात्रा ने खुद का गला काटा

सिहोरा थाना प्रभारी विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि ग्राम धनगंवा सूर्या ढाबा के पीछे बबलू ठाकुर ने अवैध रूप से डीजल-पेट्राेल का भंडाकरण कर रखा है। इस पर टीम ने दबिश दी। इस दौरान सूर्या ढाबा के पीछे एक व्यक्ति मिला। उसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। 

आरोपी ने अपना नाम खिलावन सिंह उर्फ बबलू ठाकुर निवासी धनगवां बताया। तलाशी लेने पर दो ड्रम में 1350 लीटर डीजल और 300 लीटर पेट्रोल मिला। आरोपी ने बताया कि बताया कि उसके ढाबा में टैंकर और ट्रक चालक खाना खर्च के लिए कुछ डीजल व पेट्रोल दे देते हैं।

CM मोहन यादव ने राम मंदिर पर कहा- कांग्रेसियों ने हरामीपन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *