Sunday, July 27, 2025
MPNationPolitics

माधवी राजे की पार्थिव देह रानी महल में रखी, अंतिम दर्शन के बाद सिंधिया छत्री में किया जाएगा पंचतत्व में विलीन

Madhavi Raje's mortal remains kept in Rani Mahal, after last darshan it will be merged into Panchatatva at Scindia Chhatri, Madhvi Raje Creamation, Kalluram News, Today Updates, MP News, Scindia Family
रानी महल में माधवी राजे का शव अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे का बुधवार को निधन हो गया। वे 76 साल की थीं। गुरुवार सुबह उनकी पार्थिव देह दिल्ली से ग्वालियर एयरपोर्ट लाई गई। यहां एम्बुलेंस से रानी महल ले जाया गया। दोपहर 3 बजे तक अंतिम दर्शन के बाद शाम 5 बजे सिंधिया छत्री पर राजसी परंपरा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

तीन राज्यों के मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के कई मंत्री और नेता अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। रात तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का आना तय हो गया। साथ ही नेपाल, बड़ोदरा और जम्मू के राजघराने के सदस्य भी ग्वालियर पहुंचेंगे।

जबलपुर में HDFC क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी

Madhavi Raje's mortal remains kept in Rani Mahal, after last darshan it will be merged into Panchatatva at Scindia Chhatri, Madhvi Raje Creamation, Kalluram News, Today Updates, MP News, Scindia Family
ग्वालियर में सिंधिया की छत्री पर माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Madhvi Raje Creamation

छत्री में सभी के लिए अलग बैठने का इंतजाम

सिंधिया छत्री परिसर में हर वर्ग के खड़े होने और बैठने के लिए अलग व्यवस्था है। जहां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार होगा। वहां एक ओर आम लोगों के खड़े होने के लिए व्यवस्था रहेगी, जबकि दूसरी ओर VVIP और उसके पास में दायीं तरफ वीआईपी बैठेंगे। इनके आने के लिए अलग-अलग गेट निर्धारित किए गए हैं। सामने की ओर शाही घरानों से आने वाले सदस्य रहेंगे।

CM मोहन यादव ने राम मंदिर पर कहा- कांग्रेसियों ने हरामीपन किया

Madhavi Raje's mortal remains kept in Rani Mahal, after last darshan it will be merged into Panchatatva at Scindia Chhatri, Madhvi Raje Creamation, Kalluram News, Today Updates, MP News, Scindia Family
ये तस्वीर 1966 की है, जब माधवी राजे की शादी माधवराज सिंधिया से हुई थी। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के लिए सोने की कुर्सी बनाई गई थी।

Madhvi Raje Creamation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *