Friday, November 15, 2024
MPPolitics

CM मोहन यादव ने राम मंदिर पर कहा- कांग्रेसियों ने हरामीपन किया, जीतू पटवारी बोले- कौन लिखकर दे रहा है ऐसा ज्ञान 

CM Mohan Yadav said on Ram Temple - Congressmen have done bastardy, Jitu Patwari said - Who is giving such knowledge by writing, Mohan Yadav, Kalluram News, Haryana, Politics
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हरियाणा पहुंचे थे।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राम मंदिर पर कांग्रेस के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि राम मंदिर नहीं जाकर कांग्रेसियों ने हरामीपन किया है। इस बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि सीएम को ऐसा ज्ञान कौन लिखकर दे रहा है। इससे सीएम की छवि खराब हो रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह बात बुधवार को हरियाणा के रेवाड़ी में कही। यहां वे बीजेपी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए पहुंचे थे। सीएम ने रेवाड़ी जिले के कोसली में जनसभा को संबोधित की।  

उज्जैन में धोखाधड़ी की आरोपी पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी गिरफ्तार

कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग तब भी कह रहे थे, आज भी पप्पू के दिमाग में क्या है मालूम नहीं। कह रहे हैं कि कोरोना जब आया, तो ताली और थाली बजा रहे थे। बाबू ताली तो बजा ही रहे थे, तेरी भी जान बचाई। तुमने भी रात के 12 बजे के बाद जाकर इंजेक्शन लगवाया था। आज हम पर आरोप लगा रहे हो।

CM Mohan Yadav said on Ram Temple – Congressmen have done bastardy

कांग्रेस ने दिया जवाब

CM Mohan Yadav said on Ram Temple - Congressmen have done bastardy, Jitu Patwari said - Who is giving such knowledge by writing, Mohan Yadav, Kalluram News, Haryana, Politics
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ट्वीट किया।

कांग्रेस ने 60 साल राज किया, लेकिन देश को असहाय छोड़ा

सीएम ने कहा- लंबी लाइन है कांग्रेस वालों की। 60 साल तक राज किया, लेकिन देश को असहाय छोड़ दिया। हमें खुशी होती है कि पवित्र गीता से बढ़कर क्या भेंट हो सकती हैं। इस गीता के ज्ञान से और क्या भेंट हो सकती है। जब आज अयोध्या में भगवान राम मुस्करा रहे हैं जो 75 साल में नहीं हुआ वो 5 साल में हो गया।

कांग्रेस की रामजी से पता नहीं क्या दुश्मनी हैं

सीएम ने कहा- कांग्रेस के लोग पता नहीं रामजी से क्या दुश्मनी रखते हैं। राम मंदिर के पहले कोर्ट में अड़ंगे लगाए। जो नहीं गए वे घर के बाहर दीपक जला रहे थे, लेकिन किसी की छाती पर सांप लोट रहा था, वो कांग्रेस वाले थे, उनको वो सुहाया नहीं। भगवान राम ने किसका क्या बिगाड़ा था।

कांग्रेस का प्रत्याशी आए, तो उससे कहना कि वोट तो बाद में देंगे, पहले बता अयोध्या गया था? अगर गया था, तो तुझे वोट दे देंगे। सारे पाप माफ कर देंगे।

लेडी अफसर और कॉन्स्टेबल की लव स्टोरी, ग्वालियर में चुनाव ड्यूटी के बाद लिए सात फेरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *