Sunday, July 27, 2025
MPAMAZINGNation

गर्मी में नदी किनारे ठंडक का ऐहसास, Pench Reserve में टाइगर फैमिली की शाही मस्ती

Feeling cool on the banks of river in summer, royal fun of Tiger family in Pench Reserve, Kalluram News, Forest News., Tiger Reserve, Wildlife News, Amazing
टाइग्रेस फैमिली नदी किनारे मस्ती करते नजर आए।

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा स्थित पेंच रिजर्व में टाइगर फैमिली के दो वीडियो सामने आए हैं। इनमें से एक में नदी किनारे गर्मी में मस्ती करने नजर आए हैं। दूसरे में बाघ टूरिस्ट की जीप के आगे चलते  दिखे हैं। 8 मई को टूरिस्ट खुर्सापार गेट में एंटर हो रहे थे, तभी बाघ के दीदार हुए।

नदी किनारे मस्ती करती टाइगर फैमिली के दो वीडियो में बाघिन पानी पीती नजर आ रही है। दो शावक उसके दोनों तरफ नदी में बैठे हैं। कुछ देर बाद एक शावक बाघिन की पीठ पर पैर रखने के बाद उतर गया। इसके बाद शावक पलटकर पीछे नदी में गहराई की तरफ चला गया। वीडियो भी 8 मई के ही हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को MP हाईकोर्ट का नोटिस

बाघ, बाघिन और उसके परिवार के वीडियो पर्यावरण प्रेमी इमरान खान ने प्रोफेशनल कैमरे से शूट किए हैं। पेंच टाइगर रिजर्व की खर्चापार बीट महाराष्ट्र में आती है।

Feeling cool on the banks of river in summer, royal fun of Tiger family in Pench Reserve, Kalluram News, Forest News., Tiger Reserve, Wildlife News, Amazing
टूरिस्ट जीप के आगे टाइगर शाही चाल चलते नजर आया।

Ujjain में व्यापारी को चाकू से गोदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *