Sunday, July 27, 2025
MPPoliticsUtility

Loksabha चुनाव के Fourth Phase के लिए MP में 8 सीटों पर मतदान कल, इंदौर में पुलिसकर्मी समेत दो की तबीयत बिगड़ी, रतलाम में कर्मचारियाें को पिलाया पना

Voting on 8 seats in MP for the fourth phase of Lok Sabha elections tomorrow, health of two including a policeman deteriorated in Indore, water was given to employees in Ratlam, Kalluram News, Today UPdates, Loksabha Election 2024
उज्जैन में मतदान दल को सामग्री देकर रवाना किया गया।

भोपाल। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मध्यप्रदेश में 8 सीटों पर सोमवार को वोटिंग होगी। रविवार को पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुईं। सोमवार को मध्यप्रदेश की 8 सीटें- इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, धार, देवास, खरगोन और खंडवा पर मतदान होगा। यहां शनिवार शाम 6 बजे प्रचार थम गया था।

इससे पहले, 7 मई को हुए चुनाव के तीसरे चरण में 65.68% मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग ने मतदान के बाद शनिवार को चौथे दिन सुधार के साथ आंकड़े जारी किए। आयोग के मुताबिक, 65.68% मतदाताओं में 66.89% पुरुष, 64.41% महिलाएं और 25.2% थर्ड जेंडर के मतदाता थे।

Fourth phase of Lok Sabha elections

इंदौर में दो कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी 

इंदौर में रविवार सुबह 5.30 बजे से मतदान दल नेहरू स्टेडियम में पहुंचने लगे। पहला दल सुबह 6 बजे सामग्री लेकर रवाना हो गया। सामग्री वितरण के लिए स्टेडियम में तीन डोम बनाए गए हैं। दो हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी तैनात हैं। गर्मी के मद्देनजर स्टेडियम में 10 बेड का अस्थाई हॉस्पिटल भी बनाया गया है।

स्टेडियम में पुलिसकर्मी सुजीत वर्मा और कर्मचारी पुरुषोत्तम वाडगे की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें घबराहट होने पर अस्थायी अस्पताल ले जाया गया। सुजीत का ब्लड प्रेशर हाई होने से उन्हें एमवाय अस्पताल रेफर किया गया है। पुरुषोत्तम को ऑब्जर्वेशन में रखकर ब्लड प्रेशर की मॉनिटरिंग की जा रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को MP हाईकोर्ट का नोटिस

रतलाम में आम का पना पिलाकर रवाना किया

रतलाम में चुनाव दल को मतदान सामग्री वितरण के लिए 750 अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई। आम का पना पिलाकर टीम को रवाना किया गया।

कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि सामग्री वितरण साइंस एंड आर्ट्स कॉलेज से किया गया। सैलाना के मतदानकर्मियों को सैलाना के शासकीय कॉलेज परिसर, विधानसभा आलोट और जावरा के मतदानकर्मियों को जावरा के शासकीय भगतसिंह कॉलेज से मतदान सामग्री वितिरत की गई।

जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 1297 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां 6485 कर्मचारी चुनाव कराएंगे।

Voting on 8 seats in MP for the fourth phase of Lok Sabha elections tomorrow, health of two including a policeman deteriorated in Indore, water was given to employees in Ratlam, Kalluram News, Today UPdates, Loksabha Election 2024
झाबुआ में मतदानकर्मियों को पना पिलाकर रवाना किया गया।

Ujjain में व्यापारी को चाकू से गोदा

खंडवा में 21 लाख से ज्यादा वोटर, मतदान सामग्री वितरित

खंडवा में सुबह 8 बजे से आदर्श कॉलेज जूनापानी से मतदान सामग्री बाटी गई। खंडवा, पंधाना और मांधाता के 805 मतदान केंद्रों तक सामग्री भेजी गई। कलेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि खंडवा लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख 12 हजार 203 मतदाता हैं। चुनाव के लिए 231 सेक्टर बनाए गए हैं। जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 805 में से 70 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं।

Voting on 8 seats in MP for the fourth phase of Lok Sabha elections tomorrow, health of two including a policeman deteriorated in Indore, water was given to employees in Ratlam, Kalluram News, Today UPdates, Loksabha Election 2024
खंडवा में मतदान सामग्री लेकर दल को रवाना किया गया।

बागली के सतवास में मतदान के बहिष्कार की चेतावनी

देवास की सतवास तहसील के खपरास गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार का फैसला लिया है। यहां सोमवार को मतदान होना है। खपरास का बूथ क्रमांक 286 है और यहां 549 मतदाता हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि बरसों पहले डाली गई बिजली लाइन के खंभे आड़े हो गए हैं। हवा-आंधी चलने पर बिजली बंद रहती है। ट्रांसफॉर्मर भी आए दिन खराब हो जाते हैं। सतवास तहसीलदार हरिओम ठाकुर ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार को मौके पर भेजा गया था। पुरानी लाइन और खराब पोल सुधारे जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *