Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

BHOPAL में दो लोगों की ट्रैक्टर चढ़ाकर की हत्या, सरकारी जमीन विवाद में पूर्व और वर्तमान सरपंच के बीच चले कुल्हाड़ी-सब्बल

Two people killed by running over tractor in Bhopal, ax and crowbar between former and present sarpanch in government land dispute, Kalluram News, Today Updates, Bhopal, Double Murder In Bhopal
घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भोपाल। Bhopal के नजीराबाद में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें एक पक्ष पूर्व सरपंच और दूसरा वर्तमान सरपंच है।

जमीन को लेकर हुए  विवाद के बाद दोनों पक्ष कुल्हाड़ी, सब्बल और डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। दोनों ओर से करीब 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों समेत 6 की मौत

Double Murder In Bhopal

दो की हालत गंभीर

नजीराबाद टीआई हरिशंकर वर्मा ने बताया कि शुक्ला गांव में मांगीलाल गुर्जर पूर्व सरपंच के परिवार से है। रंगलाल और जसमल वर्तमान सरपंच के परिवार से थे। मांगीलाल गुर्जर के एक रिश्तेदार ने रंगलाल और जसमल गुर्जर को ट्रैक्टर से कुचल डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में दो की हालत गंभीर है। उन्हें बैसरिया के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से हमीदिया रेफर किया गया है।

इंदौर में Akshay Kanti Bam के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *