Friday, September 12, 2025
MPPolitics

कांग्रेस MLA ने जॉइन की भाजपा, बीना विधायक निर्मला सप्रे बोलीं- कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान और स्थान नहीं 

Congress MLA joins BJP, Bina MLA Nirmala Sapre said - there is no respect and place for women in Congress, Kalluram News, Today Updates, Political News, Dr. Mohan Yadav
बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने भाजपा जॉइन कर ली।

सागर। सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने भाजपा का दामन थाम लिया। रविवार को राहतगढ़ में सीएम डॉ. मोहन यादव ने चुनावी सभा में भजपा की सदस्यता दिलाई।

इस दौरान निर्मला सप्रे ने कहा कि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा एक अनुसूचित जाति की महिला के लिए कभी चाशनी, कभी आइटम जैसे शब्दों के उपयोग से दुखी थी। महिलाओं का कांग्रेस में सम्मान और स्थान नहीं है। डॉ. मोहन यादव की विकास की नीतियों से प्रभावित होकर मैंने भाजपा जॉइन की।

बता दें कि सागर लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्र में से एक मात्र बीना सीट कांग्रेस के पास है, लेकिन यहां की कांग्रेस विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गई हैं। इससे पहले, छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक रहे कमलेश शाह और श्योपुर जिले के विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

बीजेपी नेताओं के संपर्क में थीं निर्मला 

बीना विधायक निर्मला सप्रे पिछले 10 दिन से बीजेपी नेताओं के संपर्क में थीं। उन्होंने भोपाल कार्यालय में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मुलाकात की। पांच दिन पहले एमपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मिली थीं।

CM बोले- राहुल गांधी के लॉन्च होते ही इनकी सरकार गई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में चुनावी सभा की। उन्होंने कहा, ‘उन्हें (राहुल गांधी) खुद को मालूम नहीं है कि वे क्या करने वाले हैं?’

सीएम ने कहा, ‘2004 से 2014 तक कांग्रेस की सरकार अच्छी चल रही थी, लेकिन जैसे ही राहुल गांधी को लॉन्च किया, इनकी सरकार चली गई। 115 सांसद रह गए। 2019 में इन्हें फिर लॉन्च किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बना दिया गया, लेकिन 115 में से सिर्फ 52 सांसद रह गए। उन्हें पद से भी इस्तीफा देना पड़ा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *