Sunday, July 27, 2025
MPCRIMENation

भोपाल की महिला डॉक्टर से रेप, बंधक बनाकर मारपीट भी की; आरोपी डॉक्टर ने एंगेजमेंट कर जयपुर बुलाया 

Bhopal's female doctor was raped, held hostage and even beaten; Accused doctor called Jaipur after engagement, Rape Victim Doctor, Kalluram News, Today Updates, Crime

भोपाल। भोपाल की महिला डॉक्टर से जयपुर में दुष्कर्म किया गया। आरोपी भी डॉक्टर है। जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा है। उसने युवती को शादी का झांसा देकर जयपुर बुलाकर रेप किया।

युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी मुकर गया। इस पर महिला डॉक्टर ने भोपाल की खजूरी सड़क थाना पुलिस से शिकायत की। जहां जीरो कायमी कर केस डायरी जयपुर पुलिस को भेज दी गई। राजस्थान पुलिस ने जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS) थाने में केस दर्ज किया है।

दिल्ली एम्स में हुई थी मुलाकात

छिंदवाड़ा की रहने वाली महिला डॉक्टर (27) भोपाल के मेडिकल कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही है। वह कॉलेज के हॉस्टल में ही रहती है। जनवरी 2023 में दिल्ली एम्स में मेडिकल कॉन्फ्रेंस के दौरान उसकी मुलाकात जयपुर के डॉक्टर दर्शन राठौर से हुई थी। दोनों में दोस्ती भी हो गई। फोन पर बातचीत होने लगी। प्रेम संबंध गहराए तो सगाई भी कर ली।

दर्शन ने 24 दिसंबर 2023 को शादी की बातचीत करने के बहाने युवती को जयपुर बुलाया। उसे एसएमएस अस्पताल के पास मकान नंबर 63 में ठहराया। दर्शन ने कहा, ‘अब हम जल्द शादी करने वाले हैं।’ युवती की मर्जी के खिलाफ पहली बार संबंध बनाए।

तीन दिन बंधक बनाकर मारपीट की

26 जनवरी 2024 को आरोपी ने महिला डॉक्टर को फिर जयपुर बुलाया। इस बार अपने घर में ही ज्यादती की। 29 मार्च 24 तक कई बार जयपुर स्थित घर में दुष्कर्म किया। विरोध किया, तो युवती को तीन दिन तक बंधक बनाकर भी रखा। मारपीट की। अप्रैल 2024 में शादी का दबाव बनाने पर मुकर गया। कहा कि शारीरिक संबंध बनाने के लिए झूठ बोला था।

जयपुर के एसएमएस थाने के SHO सुधीर उपाध्याय ने बताया, ‘FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *