Monday, July 28, 2025
MP

जबलपुर में शेड निर्माण के दौरान हाईटेंशन लाइन से लगा करंट, मौत 

Electrocution from high tension line during shed construction in Jabalpur, death, Kalluram News, Jabalpur, Accident
युवक को काम करते समय करंट लग गया।

जबलपुर। जबलपुर में गुरुवार को युवक की करंट लगने से मौत हो गई। वह बरेला मार्केट में तीन मंजिला भवन में शेड लगा रहा था। इसी दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

बरेला थाना एडिशनल एसपी प्रदीप कुमार शिंदे ने बताया कि मार्केट में अनिल साहू (22) के तीन मंजिला मकान की छत पर तीन शेड निर्माण का काम चल रहा था। इस दौरान मजदूर राकेश विश्वकर्मा जब लोहे का पाइप उठा रहा था। पास से ही गुजर रही हाई टेंशन लाइन से लोहे का पाइप टच हो गया। इस दौरान लल्लू विश्वकर्मा काफी देर तक करंट की चपेट में चिपका रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *