इटली की टूरिस्ट से MP में फ्रॉड, ग्वालियर का युवक दोस्ती कर खजुराहो में 100 यूरो लेकर भागा

ग्वालियर। इटली की टूरिस्ट मध्यप्रदेश में धोखाधड़ी का शिकार हो गई। ग्वालियर के युवक ने पहले ट्रेन में महिला टूरिस्ट से दोस्ती की। इसके बाद खजुराहो में करंसी एक्सचेंज कराने के नाम पर 100 यूरो लेकर भाग निकला। भारतीय करंसी में यह करीब 9 हजार रुपए होते हैं।
घटना 28 अप्रैल की है। एलीजा ने 30 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘अब उन्हें किसी की बात पर भरोसा नहीं हो रहा।’ वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
एलीजा, इटली के ही दोस्त आंद्रे के साथ भारत घूमने आई हैं। 28 अप्रैल को वे आगरा से ग्वालियर होते हुए उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी से खजुराहो जा रही थीं। ट्रेन में ग्वालियर के पास उनकी मुलाकात युवक से हुई। युवक ने अपना नाम राघ शर्मा बताया। बदमाश ने खुद को ग्वालियर का रहने वाला बताया।
पानी और कॉफी पिलाकर भरोसा जीता
एलीजा के मुताबिक राघव रुद्राक्ष की माला पहने था। सफर के बीच उसने उन्हें पानी की बोतलें खरीदकर दीं। कॉफी पिलवाई। क्योंकि, उनके पास इंडियन करेंसी नहीं थी। यूरो ट्रेन में चल नहीं रहे थे।
इसके बाद एलीजा, उनके दोस्त और राघव भी खजुराहो पहुंचे। यहां पश्चिमी मंदिर में एलीजा ने 100 यूरो निकाले और इंडियन करंसी में बदलवाने के लिए पूछने लगीं। राघव ने यूरो एक्सचेंज कराने की बात कही। राघव जब एक घंटे तक नहीं आया, तब ठगी का अहसास हुआ। इस बीच, राघव का मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया।