Saturday, July 26, 2025
CRIMEMP

पत्नी बगल में सोती रही, पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, रतलाम में शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे परिजन 

Wife kept sleeping next to her, husband murdered with an axe, family members reached SP office with dead body in Ratlam, Ratlam, Kalluram News, Murder, Crime
छोटू की रात में हत्या कर दी गई।

रतलाम। रतलाम में सोमवार आधी रात युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के समय युवक की पत्नी बगल में सोती रही।

मंगलवार दोपहर गुस्साए परिजन शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गए। यहां जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाया। इधर, पुलिस ने युवक की पत्नी और उसके छोटे भाई को पूछताछ के लिए थाने में बिठा लिया है।

रावटी के हरथल गांव में रहने वाले छोटू (25) पिता लालू गरवाल सोमवार रात छोटी बेटी विद्या (3) के साथ पलंग पर सोया था। पास में ही दूसरे पलंग पर उसकी पत्नी रेखा 6 साल के बेटे आदेश के साथ सोई थी। बाहर बरामदे में छोटू का छोटा भाई सोहन (22) भी सोया था।

परिवारवालों ने बताया कि रात करीब 12 बजे रेखा बेटी विद्या को चादर ओढ़ाने उठी। उसने पति छोटू के सिर पर खून देखा। उसने देवर सोहन को बुलाया। गांव में परिजनों को भी सूचना दी गई। रात में सभी लोग पहुंच गए। छोटू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Wife kept sleeping next to her, husband murdered with an axe, family members reached SP office with dead body in Ratlam, Ratlam, Kalluram News, Murder, Crime
गुस्साए परिजन एसपी ऑफिस पहुंच गए।

 

कुछ संदिग्ध हिरासत में 

पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। मंगलवार दोपहर 12 बजे बाद रतलाम मेडिकल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिजन को सौंप दिया। पीएम में देरी होने पर परिजन आक्रोशित भी दिखे।

परिजन ने लगाया जमीन विवाद का आरोप

छोटू के पिता लालू गरवाल ने बताया कि गांव के दल्ला गरवाल उसका भाई मांगू व इनके बेटे अमरिया, नारायण, संतोष से एक बीघा जमीन काे लेकर विवाद है। एक महीने पहले भी सभी ने मिलकर बेटे के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया था।

परिजनों ने सीएसपी से मामले की सीबीआई जांच की मांग की। सीएसपी अभिनव वारंगे के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *