अतिथि शिक्षक- आपका नाम लिखकर सुसाइड कर लूंगी, छिंदवाड़ा कलेक्टर बोले- जो करना है कर लो; सैलरी नहीं मिलने पर भड़की

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में महिला अतिथि शिक्षक कलेक्टर के सामने सुसाइड की धमकी दे डाली। उसने कलेक्टर शीलेंद्र सिंह से कहा- ‘आपका नाम लिखकर सुसाइड कर लूंगी।’ इस पर कलेक्टर ने कहा- जो करना है कर लो। अतिथि शिक्षक 10 महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज थी।
जुन्नारदेव के मॉडल हयर सेकंडरी स्कूल के करीब 8 से ज्यादा अतिथि शिक्षक सोमवार दोपहर कलेक्टोरेट पहुंचे। उनका कहना था कि पिछले 10 महीने से वेतन नहीं मिला है। इस कारण मानसिक और आर्थिक हालत खराब हो रही है। आवेदन के माध्यम से समस्या के जल्द निराकरण की मांग की गई थी।
इसी दौरान कलेक्टर शीलेंद्र सिंह पहुंचे। अतिथि शिक्षकों ने कलेक्टर को आवेदन दिया। कलेक्टर ने आवेदन लेकर बिना पढ़े अपने पीए को दे दिया। इसी बात पर एक अतिथि शिक्षक ममता परसोई बहस करने लगीं।
दोनों में हुई जमकर बहस
ममता ने कहा- ‘यह सही नहीं है। आपको कम से कम आवेदन पढ़ तो लेना था। इस तरह का व्यवहार गलत है। हमें 10 महीने से वेतन नहीं मिला है। हमें चाहें तो हटा दीजिए। मुझे बात करना ना सिखाएं। मैं आपका नाम लेकर सुसाइड कर लूंगी’।
इतना सुनते ही कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने भी ममता परसोई को जमकर फटकारा। कहा- ‘ पहले बात करना सीखिए। आराम से अपनी बात रखिए। जिस तरह आप बात कर रही हैं, उससे लगता है कि बच्चों को क्या पढ़ाती होंगी।’ कलेक्टर ने शिक्षिका के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करने की चेतावनी भी दी।
घटनाक्रम के वक्त अन्य अफसर, अतिथि शिक्षक और कर्मचारी भी मौजूद थे। कलेक्टर ने ममता परसोई की जांच के आदेश दिए हैं।
डीईओ बोले- जल्द मिल जाएगा वेतन
अतिथि शिक्षक ममता परसाई जुन्नारदेव हायर सेकंडरी स्कूल में जीव विज्ञान वर्ग 1 की टीचर हैं। यहां 12 में से 8 अतिथि शिक्षक हैं। ममता परसाई का कहना है कि समस्या के निराकरण के लिए जिला कोषालय अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल को भी आवेदन दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
डीईओ गोपाल सिंह बघेल ने बताया, ‘ शिक्षकों का वेतन ऑनलाइन जनरेट नही हुआ था। कलेक्टर ने ऑफलाइन वेतन के आदेश दिए हैं। इसी वजह प्रक्रिया में समय लग गया था। संबंधित अतिथियों का वेतन रुका है। उनका वेतन एक-दो दिन में ऑफलाइन कर दिया जाएगा।