कांग्रेस MLA रामनिवास रावत कल जॉइन करेंगे BJP, श्योपुर में CM डॉ. मोहन यादव के सामने लेंगे सदस्यता
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से 6 बार के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत बीजेपी का दामन थामेंगे। वे मंगलवार को विजयपुर में सीएम डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के समक्ष वे सदस्यता लेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
बड़ी बात ये भी है कि मंगलवार को ही राहुल गांधी मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे भिंड में रोड शो करेंगे।
मुरैना से सत्यपाल सिंह को टिकट देने से नाराज थे
बताया जा रहा है कि रामनिवास रावत मुरैना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार को टिकट दे दिया। इसके बाद वे कांग्रेस से नाराज हो गए थे। 25 अप्रैल को पीएम नरेन्द्र मोदी के मुरैना दौरे के वक्त उनके बीजेपी में शामिल होने की खबरें थीं। इसके बाद राहुल गांधी ने उनसे फोन पर चर्चा की थी। राहुल के आश्वासन पर कहा गया कि वे मान भी गए थे। सूत्रों की मानें तो रामनिवास की इस हफ्ते में राहुल गांधी से पर्सनल मीटिंग होने वाली थी।
जानिए, कौन हैं रामनिवास रावत
- रामनिवास रावत श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से कांग्रेस के विधायक हैं।
- वे अब तक 6वीं बार के विधायक हैं और बड़े ओबीसी नेता माने जाते हैं
- रामनिवास रावत मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

पहले थीं जाने की अटकलें, राहुल ने मनाया
रामनिवास रावत 25 अप्रैल को मुरैना में पीएम मोदी की जनसभा के दौरान बीजेपी में शामिल होने वाले थे। सूत्रों की मानें तो रामनिवास रावत ने बीजेपी नेताओं के सामने यह शर्त रखी थी कि अमित शाह से उनकी मीटिंग या बातचीत कराई जाए। लेकिन, अमित शाह से उनकी चर्चा नहीं हो पाई थी। इसके चलते उन्होंने बीजेपी जॉइन नहीं की। दिग्विजय सिंह ने भी कहा कि रामनिवास रावत कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने उनके बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज किया था।
राज्य सरकार में मंत्री बन सकते हैं रावत
रामनिवास रावत केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाते हैं। हाल में उन्हें सिंधिया ने भी भरपूर सम्मान देने का भरोसा दिया है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि रावत को चुनाव के बाद मोहन कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।
29 अप्रैल को ही राहुल गांधी का मुरैना दौरा
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 30 अप्रैल को मप्र के दौरे पर हैं। वे भिंड में कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में जनसभा करेंगे। जिस वक्त राहुल चंबल में कांग्रेस को जिताने की अपील कर रहे होंगे, उसी दौरान विजयपुर में सीएम सामने कांग्रेस के सीनियर MLA रामनिवास रावत भाजपा में शामिल होंगे।