Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

जबलपुर में नशे के खिलाफ आंदोलन कर रहे BJP नेता को चाकू मारा, गले के आर-पार हुआ; आरोपी बोला- समझाया था, नहीं माना

A BJP leader who was protesting against drugs in Jabalpur was stabbed, his throat pierced; The accused said – I had explained, but he did not agree, Jabalpur, Attempt to Murder, Kalluram News, Crime
जबलपुर में भाजपा नेता पर चाकू से हमला किया गया।

जबलपुर। जबलपुर में तीन लोगों ने भाजपा नेता को चाकू मार दिया। चाकू उनके गले के आर-पार हो गया। घायल मंगल सिद्दीकी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना रविवार देर रात अधारतला थाना क्षेत्र की है।

भाजपा नेता मंगल सिद्दीकी नशे के कारोबार के खिलाफ आंदोलन करते रहते हैं। कई बार वह पुलिस से भी शिकायत कर चुके हैं। आशंका है कि इसी आंदोलन को लेकर हमला किया गया है। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए।

चाकू लगते ही सड़क किनारे गिरे

पूर्व मंडल अध्यक्ष मंगल सिद्दीकी रविवार रात करीब 11:30 बजे अधारताल चौराहे से पैदल घर जा रहे थे। इस दौरान 3 लोग बाइक से आए और विवाद करने लगे। बताया जा रहा है कि तीन युवकों में से एक वसीम है, जो आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ मंगल सिद्दीकी ने थाने में शिकायत भी की थी। वसीम ने इसी का बदला लेने के लिए हमला किया है। चाकू भाजपा नेता के गले के आर-पार हो गया। मंगल चाकू लगते ही सड़क किनारे गिर गए। उनको तड़पता छोड़ आरोपी फरार हो गए।

पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर का कहना है कि हमलावर उन्हें डरा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने नशे के कारोबार के खिलाफ आवाज उठाई है। इसी वजह से आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर हमला किया है।

A BJP leader who was protesting against drugs in Jabalpur was stabbed, his throat pierced; The accused said – I had explained, but he did not agree, Jabalpur, Attempt to Murder, Kalluram News, Crime
रात में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंच गए थे।

नशे के कारोबार से जुड़ा है मुख्य आरोपी

देर रात अधारताल थाना पुलिस ने वसीम अंसारी, वसीम अली और मोनू अंसारी को गिरफ्तार किया है। वसीम अंसारी के खिलाफ नशे का सामान बेचने सहित कई अन्य मामले भी दर्ज हैं। उसका कहना है कि मंगल को पहले बहुत समझाया था, लेकिन नहीं माने। अधारताल थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा का कहना है कि तीनों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *