Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

जबलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, सड़क पार करते समय हादसा 

A young man was crushed by a speeding truck in Jabalpur, an accident occurred while crossing the road, Kalluram News, Today Updates, Jabalpur, Today Happening, Accident
युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।

जबलपुर। जबलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया। युवक सड़क पार कर रहा था। टक्कर के बाद ट्रक ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना कटंगी थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक शैलू राजपूत (29) निवासी कुसली गांव है। बताया जा रहा है कि शैलू किसी काम से कटंगी आया था।

शैलू राजपूत जबलपुर में बस बुकिंग का काम करता था। पिता बस ड्राइवर हैं। कुछ दिन पहले शैलू गांव आया था। रविवार सुबह किसी काम से कटंगी आया था। सुबह करीब साढ़े 11 बजे सड़क पार कर रहा था, उसी समय अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। शैलू की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने कटंगी थाना पुलिस को सूचना दी।

शैलू राजपूत तीन भाई थे। तीन बस की बुकिंग का काम करते थे। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग अस्पताल पहुंच गए। कटंगी थाना प्रभारी का कहना है कि ट्रक जबलपुर से दमोह तरफ जा रहा था। उसी दौरान घटना हुई है। ट्रक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *