Saturday, December 7, 2024
MP

जबलपुर में नहाते समय दो युवक नदी में डूबे, 20 घंटे बाद भी लापता; SDERF कर रही तलाश

Two youths drowned in the river while bathing in Jabalpur, still missing after 20 hours; SDERF is searching, Jabalpur, Kalluram News, Today Updates
दोनों युवकों की गोताखोरों की टीम सर्चिंग करती रही।

जबलपुर। जबलपुर में नर्मदा में डूबे दो युवकों का 20 घंटे बाद भी पता नहीं चला है। SDERF और होमगार्ड की टीम उनकी तलाश में जुटी है। सोमवार शाम नहाते समय वे बह गए थे।

सोमवार शाम कैंट थाना अंतर्गत कंटगा में रहने वाले नीशु कुरील, अजय पासी और सनी कुरील गौरीघाट पहुंचे। यहां नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए। नीशु और अजय ने डुबकी लगाई, पर बाहर नहीं आए। थोड़ी देर बाद सनी ने पानी में छलांग लगाने की कोशिश की, लेकिन बहाव तेज होने के कारण वह बाहर आ गया। आसपास मौजूद लोगों से बचाने के लिए गुहार लगाई। नाविकों ने पानी में छलांग लगाई, लेकिन युवकों का पता नहीं चला।

एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी
जानकारी लगते ही ग्वारीघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीईआरएफ की मदद से उनकी तलाश में जुट गई। ग्वारीघाट थाना प्रभारी का कहना है कि जिस जगह तीनों युवक नहा रहे थे, वहां अधिक गहराई है। करीब 60 फीट गहरे पानी में दोनों डूब गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि नदी का जल प्रवाह भंवर बनाता है, इस जगह पहले भी कुछ लोगों की नदी के पानी में डूबकर मौत हो चुकी है। इधर, परिजनों का कहना है कि नीशु और अजय को तैरना नहीं आता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *