Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

जबलपुर में स्टंट करते समय पेड़ से टकराकर बाइक में लगी आग, छात्र की जिंदा जलकर मौत

While performing a stunt in Jabalpur, bike caught fire after hitting a tree, student burnt to death, Jabalpur, Kalluram News, Accident, Death
पेड़ से टकराकर बाइक में आग लग गई।

जबलपुर। जबलपुर में रविवार सुबह रेसिंग और स्टंट करते समय पेड़ से टकराकर बाइक में आग लग गई। पेट्रोल टैंक फटने से बाइक ने आग पकड़ ली। हादसे में एक छात्र की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना बरगी नगर चौकी के वीआईपी सर्किट के पास की है।

यश तानवेश मदन महल इलाके के आमनपुर का रहने वाला था। पॉलिटेक्निक कॉलेज में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। संडे की छुट्टी पर सुबह 7 बजे वह दोस्त आयुष विश्वकर्मा और बुआ के बेटे नवजोत विनोदिया के साथ बरगी घूमने गया था। दोनों यश की ही कॉलोनी के रहने वाले हैं।

बरगी से तीनों अलग-अलग बाइक पर लौट रहे थे। नवजोत ने बताया कि तीनों अलग-अलग बाइक पर थे। यश के पास पल्सर-220 थी। मैं और आयुष आगे निकल आए। हमने पीछे देखा तो यश नहीं दिखा। हमने अपनी बाइक मोड़ी। देखा तो जंगल में बाइक जल रही थी, पास ही यश का शव पड़ा था।

गड्‌ढे से अनबैलेंस हुई बाइक 

पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक तेज रफ्तार में थी। गड्‌ढे में पहिया आने से अनबैलेंस होकर पेड़ से टकराई। पेट्रोल टैंक फटने से आग लग गई। छात्र का पैर पेट्रोल से भीग गया था। उसने बचने की कोशिश की, लेकिन बेहोश हो जाने की वजह से वहीं गिर पड़ा। महेंद्र के मुताबिक उन्होंने छात्र को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें भड़क चुकी थीं।

नवजोत ने बरगी नगर पुलिस चौकी को जानकारी दी। बताया कि तीनों ही हाथ-पैर में बचाव के लिए सेफ्टी बेल्ट बांधे थे। हेलमेट भी लगाए थे। ​​​​​​​

मां से कहा था- थोड़ी देर में आता हूं

आयुष और नवजोत सुबह कॉलोनी से जा रहे थे। यश ने दोनों को देखकर पूछा कि कहां जा रहे हो? इसके बाद उसने भी बाइक उठाई और साथ हो लिया। मां को बरगी जाने  थोड़ी देर में लौटकर आने की कहकर निकला था। जबलपुर से बरगी तक तीनों ही एक-दूसरे से रेस लगाते हुए पहुंचे। यश के पिता देवेंद्र तानवेश नगर निगम में पदस्थ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *