चुनाव सामग्री लेकर आ रहे ट्रक में आग, जबलपुर में बिजली के तारों में स्पार्किंग से हादसा, कलेक्टर बोले- EVM सुरक्षित
जबलपुर। जबलपुर में गुरुवार सुबह ट्रक में आग लग गई। बताया गया कि ट्रक इलेक्ट्रॉनिक वाेटिंग मशीन (EVM) लेकर आ रहा था। मौके पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया, ‘ट्रक पानी की बोतलें लेकर आया था। EVM सुरक्षित हैं।’ बताया जाता है कि बिजली के तारों में स्पार्किंग से हादसा हुआ है।
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कैम्पस में जिस जगह हादसा हुआ, वहां बुधवार को गेहूं की कटाई हुई थी। लपटों की वजह से पराली में आग लग गई थी। विश्वविद्यालय में मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। ट्रक का पीछे का हिस्सा पूरी तरह जल गया।
रिसर्च कर रहे छात्रों ने देखा ट्रक में लगी आग
प्रत्यक्षदर्शी कृषि विश्वविद्यालय के छात्र अमित पाठक ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैम्पस में मतदान सामग्री का वितरण हो रहा है। लोग आ रहे हैं। ट्रक EVM के काम से आया था। जब ट्रक निकल रहा था, तभी बिजली के तारों में स्पार्किंग हुई। ट्रक को पीछे किया गया। थोड़ी देर ट्रक खड़ा रहा। 15 मिनट बाद इसके ऊपर लगे तिरपाल में आग लग गई।
कलेक्टर बोले- ट्रक में EVM का परिवहन नहीं किया
कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि ट्रक (UP65 DT3924) को नगर निगम जबलपुर ने पानी की बोतल लाने के लिए अनुबंधित किया है। बुधवार रात पानी की बोतल उतारने के बाद ट्रक को साइड वाली सड़क पर ड्राइवर नरेश ने पार्क कर दिया था। ट्रक में EVM का परिवहन नहीं किया गया है। EVM सुरक्षित हैं।