Friday, September 12, 2025
MPPoliticsUtility

आज से थमेगा पहले चरण का चुनाव प्रचार, रामनवमी के कारण नहीं जमा होंगे नामांकन, 78 नामांकन मिले

First phase election campaign will stop from today, nominations will not be submitted due to Ram Navami, 78 nominations received, Chunav aayog, Kalluram News, Today Updates, Loksabha Election 2024

भोपाल। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम छह बजे से थम जाएगा। पहले चरण में सीधी, मंडला, जबलपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा और बालाघाट में 19 अप्रैल को मतदान होना है। 12 अप्रैल से अब तक 50 अभ्यर्थियों ने 78 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किए हैं।

मंगलवार को कुल 51 नामांकन फार्म जमा किए गए हैं। बुधवार को रामनवमी के अवकाश के चलते नामांकन जमा नहीं होंगे।

इसके पहले, राजनीतिक दलोंं ने पहले चरण के लोकसभा सीट पर अंतिम दौर की चुनावी सभाओं के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। उधर, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन भरने का सिलसिला जारी है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि तीसरे चरण के लिये नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से जारी है। तीसरे दिन मंगलवार को 28 अभ्यर्थियों ने 51 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये। 12 अप्रैल से अब तक 50 अभ्यर्थियों द्वारा 78 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किए गए हैं।

16 अप्रैल को यहां भरे गए नामांकन

16 अप्रैल को मुरैना में 3 उम्मीदवारों द्वारा 3 नामांकन, भिण्ड में 4 प्रत्याशियों द्वारा 8, ग्वालियर में एक प्रत्याशी 6 नामांकन भरे गए। गुना में 4 अभ्यर्थियों द्वारा 8 नामांकन, सागर में 3 प्रत्याशियों द्वारा 4, विदिशा में 5 उम्मीदवारों द्वारा 5 और भोपाल में 7 उम्मीदवारों द्वारा 7, राजगढ़ में 1 उम्मीदवार द्वारा 10 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये गये। अब तक ग्वालियर एवं राजगढ़ में 1-1 उम्मीदवार ने 4-4 नाम निर्देशन-पत्र भरे हैं। शेष नाम निर्देशन-पत्र पूर्व में जमा किये गये अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये। बैतूल (अजजा) के लिये केवल बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी द्वारा नामांकन भरा जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *