Sunday, July 27, 2025
CG

35 लाख ठगने वाला कांग्रेस नेता गिरफ्तार; आरोपी का PA भी दबोचा

रायपुर। सरकारी नौकरी के नाम पर  35 लाख रुपए की ठगी करने वाले कांग्रेस ने राकेश सिंह बैस को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के PA को पकड़ा है। डीडी नगर में रहने वाले रामनारायण राजपूत नाम के शख्स और उनके परिचितों ने पुलिस से शिकायत की। वह राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर है। डीडी नगर थाना क्षेत्र में वह लिस्टेड बदमाश है। 

CISF जवान राजपूत ने बताया कि 2021-2022 मंडी निरीक्षक, उप निरीक्षक खादय निरीक्षक, अन्य विभागों में भर्ती निकली। खुद को राजनीतिक पहुंच वाला बताकर धौंस जमाने वाला राकेश सिंह इनका पड़ोसी है। राजपूत और उनके परिचितों ने जाकर जब इससे मुलाकात की। तब उसने कहा, भर्ती प्रक्रिया में सेटिंग से काम होगा। इसके बाद बैस का पीए ओम नारायण अलग-अलग किश्तों में 35 लाख रुपए ले लिए।

रुपए लेकर बैस घूमता-फिरता रहा। नौकरी नहीं लगने पर जब लोगों ने रुपए मांगे, तो बैस ने कह दिया कि तुमसे ज्यादा पैसे किसी और ग्रुप ने दे दिए। उनकी नौकरी लग गई। अब तुम्हारे रुपए जल्द लौटा दूंगा। इसके बाद बैस ने मिलना बंद कर दिया।​​​​​​​ फोन रीसीव भी नहीं करता था। तंग आकर लोगों ने पुलिस से इस मामले में शिकायत की। अब बैस और उसके पीए को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

हत्या से लेकर मारपीट तक के दर्जनों केस दर्ज

 मामले में राकेश बैस पर थाना डी.डी.नगर में धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी राकेश बैस थाना डी.डी. नगर का पुराना हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ थाना डी.डी.नगर पुरानी बस्ती, आजाद चौक एवं आमानाका में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट, वसूली सहित अन्य मामलों में 10 से ज्यादा केस दर्ज है। जिनमें आरोपी कई बार जेल भी जा चुका है।

पहले भी पकड़े जा चुके हैं कांग्रेसी

पिछले सप्ताह प्रदेश के बड़े नेताओं और कलेक्टरों तक ऊंची पहुंच बताकर चार करोड़ 39 लाख की ठगी करने वाले आरोपी शैलेंद्र बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये कई कांग्रेस नेताओं के साथ तस्वीरें लोगों को दिखाकर उन्हें प्रभाव में लेता था। शैलेंद्र ​​​​​​​बघेल ने प्रदेशभर में सोलर पैनल और सोलर लाइट लगाने के नाम पर ठेकेदारों से ठगी की थी। 

कुछ महीने पहले खुद को मंत्री रुद्रगुरु का करीबी बताकर ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा था। 30 से अधिक बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी का आरोप है। वह खुद को अहिवारा विधानसभा का उपाध्यक्ष बताता था। आरोपी का नाम हुसैन रिजवी उर्फ हसन खान है। इसकी ठगी का शिकार हो चुके 28 साल के अनिल देवांगन ने बताया कि पुलिस और PWD में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर 9 लाख 95 हजार रुपए की ठगी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *