Friday, December 13, 2024
MPCRIME

मंत्री कृष्णा गौर समर्थक BJP पार्षद पर केस, सरकारी कॉलोनी में लोगों से तुड़वाए थे गेट, मारपीट का भी आरोप

Case against BJP councilor, supporter of Minister Krishna Gaur, made people break gates in government colony, also accused of assault, Bhopal, PMAY Bhopal, BJP Parshad, Crime
गुरुवार को इस तरह महिलाओं समेत डेढ़ सौ से ज्यादा कॉलोनी में घुस आए।

भोपाल। भोपाल में वार्ड-72 से BJP पार्षद विकास पटेल पर छोला थाने में मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। गुरुवार को उनकी मौजूदगी में मालीखेड़ी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना की कवर्ड कैंपस कॉलोनी के गेट तोड़े गए थे। करीब 150 से ज्यादा लोग कॉलोनी में घुस गए थे। कॉलोनी के रहवासियों से झूमाझटकी की थी। विकास पटेल राज्यमंत्री और गोविंदपुरा विधानसभा सीट से विधायक कृष्णा गौर के समर्थक हैं।

पुलिस ने पार्षद पटेल समेत दीपक, विनोद और भूरीबाई के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी, तोड़फोड़, गाली-गलौज की धाराओं में केस दर्ज किया है। कॉलोनी के रहवासी अनूप वर्मा ने इस संबंध में शिकायत की थी। निगम के सब इंजीनियर अजय सिंह सोलंकी ने भी गेट तोड़ने पर पार्षद और लोगों के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है। इधर, दूसरे पक्ष की शिकायत पर कॉलोनी के कुछ लोगों के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज किया है।

पार्षद की सफाई- मैं तो जनप्रतिनिधि के नाते पहुंचा था
पार्षद पटेल ने बताया, झुग्गीवाले कॉलोनी में से रास्ता मांग रहे हैं। वे पिछले 50 साल से यहां रह रहे हैं। मेरे पहुंचने से पहले लोगों ने गेट तोड़ दिया था। मैं तो जनप्रतिनिधि के नाते पहुंचा था। पटेल ने कहा- जब प्रोजेक्ट आया था, तब रास्ता देने की बात कही गई थी। जब उनसे पूछा गया कि झुग्गीवाले बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं, जबकि कॉलोनीवासियों ने निगम से मकान खरीदा है? इस पर वे जवाब नहीं दे पाए।

Case against BJP councilor, supporter of Minister Krishna Gaur, made people break gates in government colony, also accused of assault, Bhopal, PMAY Bhopal, BJP Parshad, Crime
कॉलोनीवासियों का कहना है कि पूरा घटनाक्रम पार्षद की मौजूदगी में हुआ।

लोगों की मांग- कैंपस के अंदर रास्ता दें

दरअसल, झुग्गीवासियों की मांग है कि कैम्पस के अंदर से उन्हें रास्ता दिया जाए। दूसरी ओर, यहां रहने वालों का कहना है कि नक्शे के मुताबिक निगम ने कवर्ड कैम्पस में मकान दिए हैं, इसलिए रास्ता बंद होना चाहिए। इसी को लेकर आए दिन विवाद की स्थिति भी बनती है।

कॉलोनी में नशे में धुत होकर गदर करते हैं बदमाश

कॉलोनी के रहवासियों का कहना है कि झुग्गीवासियों के लोग रोजाना शराब पीते हैं। मना करने पर मारपीट करते हैं। यही नहीं, कैंपस के अंदर से गाड़ियां भी फर्राटा भरते हुए निकलती हैं। रोकने पर दादागीरी करते हैं। इससे दुर्घटना की आशंका रहती है। कई बार चोरियां भी हो चुकी हैं। इधर, निगम ने भी बाहर से झुग्गीवालों को रास्ता दिया है, लेकिन वे लोग अंदर से रास्ते की बात पर अड़े हैं। इससे पहले भी कई बार झुग्गीवासी यहां निगम द्वारा बनाई गई दीवार भी तोड़ चुके हैं। इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते कार्रवाई नहीं हुई।

भाजपा के वोटर रहे हैं झुग्गीवासी
झुग्गीवासियों ने नगर निगम की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर रखा है। वे यहां वर्षों से रह रहे हैं। बताया जाता है कि असल में झुग्गीवासी हमेशा से भाजपा के वोटर रहे हैं। उनके बलबूते ही निगम चुनाव ने विकास पटेल ने जीत दर्ज की थी। इस कारण पार्षद अवैध कब्जे को बढ़ावा रहे हैं।

झुग्गी में रहने वालों को अलग रास्ता दिया
सब इंजीनियर अजय सिंह सोलंकी ने बताया कि मालीखेड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाए जा रहे हैं। यह प्रोजेक्ट कवर्ड कैम्पस में है। गुरुवार को एलआईजी परिसर में करीब 150 लोग आ गए। सभी कैम्पस के पीछे झुग्गी में रहते हैं। उन्हें अलग से रास्ता दिया गया है। वहीं, कैम्पस के अंदर प्रवेश के दो गेट मंगलवार को बंद किए गए थे। गेट तोड़ने और अभद्रता करने के संबंध में छोला थाने में आवेदन दिया है। स्थानीय लोगों ने भी गाली-गलौज की शिकायत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *