लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 6 सीटों पर 153 नामांकन, CM बोले- छिंदवाड़ा में भावुकता पर बेवकूफ बनाने का खेल

भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 6 सीटों के बुधवार को नामांकन के आखिरी दिन 89 नामांकन दाखिल किए गए। छिंदवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने पर्चा भरा। जबलपुर में बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे ने नामांकन दाखिल किया। दोनों ही जगह सीएम डॉ. मोहन यादव ने सभाओं को संबोधित किया।
वहीं, शहडोल सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल मार्कों, मंडला सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम और बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सिंह सरस्वार ने नामांकन भरे। तीनों ही जगह पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सभाओं को संबोधित किया।
नामांकन के आखिरी दिन बुधवार को मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर कुछ 64 प्रत्याशियों ने 89 नामांकन दाखिल किए। इन्हें मिलाकर कुल 113 प्रत्याशियों ने 153 फॉर्म भरे हैं। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इस चरण में मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा, जबलपुर, सीधी, मंडला, शहडोल और बालाघाट सीट शामिल हैं।
सीएम डॉ. यादव और वीडी शर्मा ने की दीपक सक्सेना से मुलाकात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और वीडी शर्मा छिंदवाड़ा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना के घर पहुंचे। करीब एक घंटे तक चर्चा की। वीडी शर्मा ने कहा- बीजेपी छिंदवाड़ा में ऐतिहासिक मतों से जीतेगी, इसलिए मैं दीपक सक्सेना जी से मिलने आया था। सम्मान के साथ उनसे बात हुई है।
CM बोले- छिंदवाड़ा गढ़ नहीं, सब गड़बड़
छिंदवाड़ा में लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, ‘छिंदवाड़ा गढ़ नहीं, सब गड़बड़ है। यहां केवल भावुकता के आधार पर बेवकूफ बनाने का खेल चल रहा है। भैया, रोकर क्यों वोट मांग रहे हो।’
कमलनाथ की आंखों में छल-कपट के आंसू
छिंदवाड़ा में मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मैंने सुना कि कल कमलनाथ जी रो रहे थे, आंसू बहा रहे थे, इनकी आंखों में छल-कपट के आंसू हैं। वर्षों से छिंदवाड़ा की जनता के साथ छल-कपट करते रहे हैं।
दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी। दूसरे चरण में सात सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, नर्मदापुरम, बैतूल पर चुनाव होना है। इसके लिए 4 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे। 5 अप्रैल तक जांच और नाम वापसी 8 अप्रैल तक हो सकेगी। वोटिंग 26 अप्रैल को होगी।