BYJU’s के बेंगलुरु स्थित 3 ठिकानों पर ED का छापा, FEMA के तहत कार्रवाई
बेंगलुरू। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को बायजूस (BYJU’s) के फाउंडर और CEO बायजू रवींद्रन के बेंगलुरु स्थित तीन ठिकानों पर छापा मारा है। ED ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के प्रावधानों के तहत ये कार्रवाई की है। छापेमारी बायजू रवींद्रन और उनकी कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर की गई है।
टीम ने आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया है। जांच एजेंसी के मुताबिक कंपनी को 2011 और 2023 के बीच 28,000 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) मिला है। इसके अलावा, कंपनी ने भी FDI के नाम पर पैसा अलग-अलग देशों में भेजा।
कंपनी ने विज्ञापन पर करीब 944 करोड़ खर्च किए
ED के अनुसार बायजू के नाम से एडटेक प्लेटफॉर्म चलाने वाली थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने विज्ञापन और मार्केटिंग खर्च के नाम पर करीब 944 करोड़ रुपए खर्च किए थे। वहीं, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 से फाइनेंसियल स्टेटमेंट तैयार नहीं किए। खातों का ऑडिट नहीं कराया, इसलिए जांच की जा रही है।
बायजू रवींद्रन को समन जारी, लेकिन पेश नहीं हुए
एजेंसी के मुताबिक कार्रवाई निजी लोगों द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर की गई है। रवींद्रन पर आरोप है कि उनके नाम पर समन जारी किए गए, लेकिन वह कभी पेश नहीं हुए।