भोजशाला में होली पर भी ASI का सर्वे जारी, मुस्लिम पक्ष बोला- टीम में दोनों कम्युनिटी के लोग होना चाहिए

धार। धार स्थित भोजशाला में चौथे दिन होली के दिन सोमवार को भी ASI (आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) का सर्वे जारी रहा। सुबह 8 बजे टीम भोजशाला पहुंची।
हिन्दू पक्ष के गोपाल शर्मा और मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान टीम के साथ मौजूद रहे। समद ने कहा कि सर्वे टीम में एक ही कम्युनिटी के लोग हैं। इंदौर हाईकोर्ट का आदेश है कि टीम में दोनों कम्युनिटी के लोग होना चाहिए।
सोमवार को टीम ने एक स्तंभ पर अंकित पुरातत्वीय कलाकृति पर केमिकल लगाकर कागज पर उसका स्केच लिया है। स्तंभ पर हल्का सा स्क्रेच लगाकर कागज पर भी मटेरियल लिया गया।
रविवार को 9 घंटे चला था सर्वे
रविवार को भोजशाला के पिछले हिस्से में खुदाई कर मिट्टी हटाई गई थी। आज इसी कार्य को बढ़ाया जा रहा है। खुदाई का पूरा काम गोपनीय तरीके से किया जा रहा है, इसके लिए सुरक्षा के इंतजामों में बदलाव किए गए हैं। व्यू कटर भी लगाया गया है, ताकि गतिविधि सार्वजनिक नहीं हो पाए। इसके अलावा पर्दे भी लगाए गए हैं, ताकि बाहर से अंदर की चीजें नहीं दिखे।