Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

CM डॉ. मोहन यादव बोले- इस बार कांग्रेस का क्लीन स्वीप, जबलपुर में कहा- उन्हें नहीं मिल रहे उम्मीदवार

CM Dr. Mohan Yadav said - this time clean sweep of Congress, said in Jabalpur - they are not getting candidates, Jabalpur, CM Mohan Yadav, Kalluram News, Political, Loksabha Election 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मंत्री राकेश चौधरी भी मौजदू रहे।

जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का क्लीन स्वीप होना तय है। भाजपा ने 10 दिन पहले ही सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए थे। वहीं, कांग्रेस के पास कोई नाम नहीं हैं। उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल रहे।

मुख्यमंत्री गुरुवार जबलपुर में मीडिया से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि सीधी में रानी अवंति बाई बलिदान दिवस के मौके पर देश का पहला नामांकन दाखिल किया गया है। जबलपुर प्रवास के दौरान लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी मौजूद रहे।

देश में चल रही मोदी लहर

जबलपुर सर्किट हाउस क्रमांक 1 पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव की तरफ बढ़ रहे हैं। चुनाव को लेकर जनता का भी समर्थन मिल रहा है। सीएम ने कहा कांग्रेस को 29 सीट पर प्रत्याशी नहीं मिल रहे।

टारगेट कर रहे पूरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो टारगेट लेकर हम चल रहे हैं, उसे पूरा भी कर रहे हैं। 2014 में टारगेट के अनुरूप 27 सीट जीती, 2019 में 28 सीट जीतीं और अब 2024 में सभी 29 सीट जीतकर कांग्रेस का क्लीन स्वीप करने वाले हैं।

महिला मोर्चा अध्यक्ष के घर पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री मोहन यादव और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रूपा राव के घर भी पुहंचे। दो दिन पहले रूपा के पति का देहांत हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *