Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

जबलपुर में रेलवेकर्मी और बेटे का मर्डर, 8 साल के बच्चे को मार कर फ्रिज में डाला; 14 साल की बेटी लापता

Railway worker and son murdered in Jabalpur, 8 year old child was killed and put in the fridge; 14 year old daughter missing, Jabalpur, Kalluram News, Double Murder, Crime
रेलवे कर्मी बेटे और बेटी के साथ इसी मकान में रहता था। वारदात के बाद यहां लोक एकत्रित हो गए।

जबलपुर। जबलपुर में रेलवे कर्मचारी और उनके 8 साल बेटे का शव रेलवे क्वार्टर में मिला है। आरोपियों ने बेटे को मारकर शव फ्रिज में डाल दिया था, जबकि 14 साल की बेटी लापता है। शव पर धारदार हथियार के निशान हैं। मौके पर एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एएसपी प्रियंका शुक्ला पहुंचे। वारदात शुक्रवार सुबह की है।

मूलत: पिपरिया के रहने वाले राजकुमार विश्वकर्मा (52) रेलवे में नौकरी करते थे। जबलपुर में वह बेटी आर्या (14) और बेटे तनिष्क (8) के साथ मिलेनियम कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर में फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे। शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे आर्या ने मोबाइल से वॉइस मैसेज भेजा। इसमें कहा- ‘दादा मुकुल आया था। पापा और भैया की हत्या कर दी है।’

मैसेज सुनकर वे घबरा गए। उन्होंने जबलपुर में ही गढ़ा क्षेत्र में रहने वाले परिवार वालों को बताया। यहां से परिवार वाले मौके पर पहुंचे। यहां घर के बाहर दरवाजे पर ताला लगा था। आरपीएफ और सिविल लाइन थाना पुलिस को भी सूचना दी।

दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर घुसी पुलिस

दोपहर में एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एएसपी प्रियंका शुक्ला, सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। सीढ़ियों से खिड़की से घर में झांक कर देखा, तो अंदर कमरे में राजकुमार लहूलुहान हालत में पड़े थे। वहीं, बेटी आर्या लापता थी। इसके बाद पुलिस सीढ़ियों के माध्यम से ऊपर गई। दरवाजे का लॉक तोड़कर अंदर गए। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया।

Railway worker and son murdered in Jabalpur, 8 year old child was killed and put in the fridge; 14 year old daughter missing, Jabalpur, Kalluram News, Double Murder, Crime
जबलपुर में इसी कॉलोनी में स्थित क्वार्टर में रेलवेकर्मी और उसके बेटे का शव मिला है।

बेटे को मार कर फ्रिज में डाला

पुलिस जब घर में अंदर घुसी, तो कमरे में राजकुमार का शव पड़ा था। तलाशी के दौरान फ्रिज के अंदर बेटे तनिष्क का शव मिला। दोनों के शरीर में धारदार हथियार के निशान हैं। इधर, परिवार वाले भी पिपरिया से जबलपुर के लिए निकल चुके हैं।

एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया आरोपी छत के रास्ते से अंदर घुसा है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के बारे में पता किया जा रहा है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज सिंह ने बताया कि सितंबर 2023 में मुकुल के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत की गई थी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज  किया। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर बाहर आया है।

पत्नी की पिछले साल हो चुकी है मौत

राजकुमार की पत्नी की एक साल पहले मौत हो चुकी है। मई 2023 में परिवारवाले वैष्णो देवी गए थे। यहां पत्नी की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद मौत हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *