क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग बोले- MP में बननी चाहिए IPL टीम, छिंदवाड़ा में कहा- यहां से बड़े प्लेयर निकलेंगे
छिंदवाड़ा। क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। वे यहां सांसद क्रिकेट कप के फाइनल टूर्नामेंट में प्रिंस सेरेमनी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। वे पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले शिकारपुर पर भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र सहवाग ने अच्छी बात होगी कि मध्य प्रदेश की आईपीएल टीम होनी चाहिए, ताकि प्रदेश के खिलाड़ियों को भी क्रिकेट खेलने का अच्छा मौका मिले।
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग विशेष प्लेन से छिंदवाड़ा के इमली खेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे। हवाई पट्टी पर सहवाग को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। सहवाग के साथ सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहे।