Friday, September 12, 2025
MP

त्योहार और लोकसभा चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक

Peace Committee meeting regarding festival and Lok Sabha elections, Meeting, Jabalpur, Kalluram News
बैठक में कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

जबलपुर। जबलपुर के पुलिस कंट्रोल रूम में आने वाले त्योहार और लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना और एसपी आदित्य  प्रताप सिंह समेत गणमान्य नागरिक, राजनीतिक पार्टी के सदस्य व सभी धर्म के लोग उपस्थित थे।

इस दौरान, त्योहारों को शांति पूर्वक सम्पन्न कराए जाने के संबंध में चर्चा हुई। बैठक में शामिल गणमान्य नागरिकों ने व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव भी दिए। साथ ही, त्योहारों में विघ्न पैदा न हो, उसे लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए। लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *