Friday, November 15, 2024
MPCRIMENationPolitics

पूर्व गृहमंत्री के बेटे के रिसोर्ट पर सेंट्रल-GST का छापा, ग्वालियर में डेढ़ करोड़ की टैक्स चोरी का पता चला

Central-GST raid on former Home Minister's son's resort, tax evasion of Rs 1.5 crore detected in Gwalior, CGST Raid In Gwalior, Bhopal, Gwalior, Kalluram News, Narrotam Mishra
यह रिसॉर्ट सिरोल थाना क्षेत्र में स्थित है।

ग्वालियर। ग्वालियर में सोमवार को केंद्रीय गुड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) की टीम ने “इंपीरियल गोल्फ रिसोर्ट’ पर छापा मारा है। यहां डेढ़ करोड़ के टैक्स चोरी सामने आई है। 15 अफसरों की टीम देर रात तक कार्रवाई में जुटे रहे। यह रिसोर्ट पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बड़े बेटे अंशुमन मिश्रा और बिल्डर रोहित बाधवा का है।

सोमवार दोपहर 2.30 बजे टीम रिसोर्ट पहुंचे थे। रात 12 बजे तक कार्रवाई जारी रही। दस्तावेज तलाशे जा रहे हैं। रिसोर्ट से जुड़े अन्य संस्थानों को भी निगरानी में लिया गया है।

भोपाल से आई टीम ने ग्वालियर के स्थानीय अफसरों को साथ दो अलग-अलग टीम बनाई। करीब चार गाड़ियाें में ग्वालियर बायपास पर सिरोल थानाक्षेत्र स्थित रिसोर्ट पहुंचे। जब सेंट्रल GST के अफसरों ने छापामार एक्शन लिया, तो वहां दोनों डायरेक्टर मौजूद थे।

करीब डेढ़ करोड़ की टैक्स चोरी मिली
अफसरों ने रात 12 बजे तक आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया। सूत्रों के अनुसार रात तक डेढ़ करोड़ की टैक्सी चोरी सामने आ चुकी थी। इस डेढ़ करोड़ पर पैनाल्टी और ब्याज भी भरना पड़ेगा। आधी रात तक अफसर दस्तावेज खंगाल रहे थे।

पता चला है कि भोपाल से अफसर रविवार रात को ग्वालियर पहुंच गए थे। यहां पहले उन्होंने इम्पीरियल गोल्फ रिसोर्ट व उसके डायरेक्टर अंशुमन मिश्रा व रोहित बाधवा के बारे में डिटेलिंग की। साथ ही, उनके अन्य प्रतिष्ठान व प्रोजेक्ट पर निगरानी रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *