Friday, September 12, 2025
MPCRIME

रायसेन में बारात में घुसा ट्रक, 5 की मौत, 11 घायल; मृतकों के परिजन को 4-4 लाख की सहायता

Truck rams into wedding procession in Raisen, 5 killed, 11 injured; Assistance of Rs 4 lakh each to the families of the deceased, Accident, Kalluram News, Raisen
घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया।

रायसेन। रायसेन में सोमवार रात ट्रक बारात में घुस गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर है। 7 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें 4 लोगों गंभीर घायलों को भोपाल एम्स रेफर किया गया है।

हादसा सुल्तानपुर के पास खमरिया गांव में सोमवार रात करीब पौने 9 बजे हुआ। कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि गांव में पूर्व सरपंच रघुवीर अहिरवार की लड़की शिवानी की शादी थी। यहां नर्मदापुरम जिले के आंचलखेड़ा से बारात आई थी। बारात निकलते समय रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने ओवर टेक किया। इस दौरान ट्रक बारात में घुस गया।

बताया जा रहा है कि बारात में साइड में लाइट पकड़ने वाले लोग चपेट में आए। इनमें से 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। मौके पर भीड़ जमा होने से जाम की स्थिति बन गई।  

इनकी गई जान..

  • विजय आदिवासी, सौरभ, जानू, आमिर खान। वहीं एक की पहचान नहीं हुई है।

मृतकों के परिजन को 4-4 लाख, घायलों को 50-50 हजार मुआवजा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। साथ ही, घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *