रायसेन में गैस टैंकर पलटने के बाद लगी आग, ड्राइवर-क्लीनर जिंदा जले

रायसेन। रायसेन में रविवार दोपहर नेशनल हाईवे पर एलपीजी गैस का टैंकर में पलटने के बाद आग लग गई। टैंकर के ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जल गए। आग इतनी भयावह थी कि हाईवे पर ट्रैफिक रोकना पड़ा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
हादसा दोपहर करीब 3 बजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में बाड़ी के पास नेशनल हाईवे पर हुआ। आग लगने के बाद ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। घने काले धुएं के गुबार उठने लगे। आग से सड़क किनारे बनी तीन झुग्गियां जल गईं। वहां मौजूद लोगों ने भागकर जान बचाई।
सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। एएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि काफी देर तक भी टैंकर के पास नहीं पहुंचा जा सका।
बाड़ी एसडीओपी अदिति भावसार ने बताया कि टैंकर पर एलपीजी लिखा है। यह गैस का टैंकर है। सात दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया है। टैंकर भोपाल की ओर से आ रहा था। आग बुझाने के बाद टैंकर से ड्राइवर और हेल्पर के शव मिले हैं।
