Sunday, July 27, 2025
MP

रायसेन में गैस टैंकर पलटने के बाद लगी आग, ड्राइवर-क्लीनर जिंदा जले 

Fire broke out after gas tanker overturned in Raisen, driver-cleaner burnt alive, Raisen, Accident, Today Updates, Kalluram News
टैंकर में आग लगने के बाद इस तरह धुएं का गुबार उठा और ऊंची-ऊंची लपटें उठीं।

रायसेन। रायसेन में रविवार दोपहर नेशनल हाईवे पर एलपीजी गैस का टैंकर में पलटने के बाद आग लग गई। टैंकर के ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जल गए। आग इतनी भयावह थी कि  हाईवे पर ट्रैफिक रोकना पड़ा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

हादसा दोपहर करीब 3 बजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में बाड़ी के पास नेशनल हाईवे पर हुआ। आग लगने के बाद ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। घने काले धुएं के गुबार उठने लगे। आग से सड़क किनारे बनी तीन झुग्गियां जल गईं। वहां मौजूद लोगों ने भागकर जान बचाई।

सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। एएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि काफी देर तक भी टैंकर के पास नहीं पहुंचा जा सका।

बाड़ी एसडीओपी अदिति भावसार ने बताया कि टैंकर पर एलपीजी लिखा है। यह गैस का टैंकर है। सात दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया है। टैंकर भोपाल की ओर से आ रहा था। आग बुझाने के बाद टैंकर से ड्राइवर और हेल्पर के शव मिले हैं।

Fire broke out after gas tanker overturned in Raisen, driver-cleaner burnt alive, Raisen, Accident, Today Updates, Kalluram News
हादसे के बाद ट्रैफिक रोक दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *