Sunday, July 27, 2025
MPNationUtility

PM मोदी बोले- ग्वालियर एयरपोर्ट टर्मिनल 16 महीने में बना; मजदूरों के लिए CM यादव ने की 5 घोषणाएं  

PM Modi said- Gwalior Airport Terminal was built in 16 months; CM Yadav made 5 announcements for laborers, Gwalior, Jabalpur, Kalluram News, PM Modi, Today Updates
पीएम मोदी ने वर्चुअली देशभर के 16 एयरपोर्ट्स को उद्घाट-लोकार्पण किया।

ग्वालियर/जबलपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से देश के 16 एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें मध्यप्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर के एयरपोर्ट के नए टर्मिनल शामिल हैं।

ग्वालियर एयरपोर्ट पर लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा- इनका काम कितनी तेजी से हुआ, इसका उदाहरण ग्वालियर का विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट है। यह सिर्फ 16 महीने में बनकर तैयार हो गया।

पीएम ने कहा- चुनावी शिलान्यास नहीं

पीएम ने कहा, ‘2019 में जो हमने शिलान्यास किए, वो चुनाव के लिए नहीं किए। वे धरातल पर उतर चुके हैं। आज 2024 में मेहरबानी करके इसे चुनाव की नजरों से न देखें। मैं 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लिए तेज गति से दौड़ रहा हूं और देश को दौड़ा रहा हूं।’

PM Modi said- Gwalior Airport Terminal was built in 16 months; CM Yadav made 5 announcements for laborers, Gwalior, Jabalpur, Kalluram News, PM Modi, Today Updates
ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्री मंत्री सिंधिया और राज्यपाल शामिल हुए।

सीएम ने मंच से मजदूरों के लिए कीं 5 घोषणाएं …

  • अकुशल श्रमिकों की मजदूरी 1625 रुपए बढ़ाकर 11450 रुपए/महीना की जाएगी।
  • अर्धकुशल मजदूरों की मजदूरी 1764 रुपए बढ़ाकर 12446 रुपए/महीना की जाएगी।
  • खेतिहर मजदूर की मजदूरी 1396 रुपए बढ़ाकर 9160 रुपए/महीना की जाएगी।
  • दिव्यांगता और मृत्यु के आधार पर 1 लाख रु. की सहायता मिलती थी। ऐसे मजदूरों को 4 लाख रु. दिए जाएंगे।
  • 50% लागत पर ई-स्कूटर खरीदने वाले मजदूरों को 40 हजार रु. की मदद दी जाएगी।

सिंधिया बोले- जो 75 साल में नहीं हुआ, वो हो रहा

ग्वालियर में केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘आज देशभर में इतने एयरपोर्ट का शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है। 75 साल में ऐसा नहीं हुआ।’  वहीं, जबलपुर में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि कार्यक्रम में शामिल हुए।

राजमाता सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण

ग्वालियर में मंच से CM डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना 2.0 के तहत 30,591 मजदूरों के बैंक अकाउंट में 678 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। एयरपोर्ट परिसर में स्थापित राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया।

PM Modi said- Gwalior Airport Terminal was built in 16 months; CM Yadav made 5 announcements for laborers, Gwalior, Jabalpur, Kalluram News, PM Modi, Today Updates
ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *