Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

विजयवर्गीय सुबह बोले- इंदौर से लालवानी का टिकट कटा, शाम को कहा- मजाक कर रहा था 

Vijayvargiya said in the morning - Lalwani's ticket was canceled from Indore, in the evening he said - I was joking, Kailash Vijayergiya, Indore, Political News, Mp Politics, Loksabha Election 2024, Kalluram News
बुधवार सुबह कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं के कार्यक्रम को संबोधित किया था।

इंदौर। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार सुबह कहा- उड़ती-उड़ती खबर मिली है कि मौजूदा सांसद शंकर लालवानी का टिकट कट गया है। उनकी जगह पार्टी किसी महिला को मौका देगी।

इस बयान के कई मायने निकाले जाने लगे। आखिर शाम को विजयवर्गीय को कहना पड़ा कि वे मजाक कर रहे थे। उन्होंने कहा- मैं तो मजाक कर रहा था।

बता दें कि भाजपा ने प्रदेश की 24 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है। वहीं,इंदौर समेत 5 सीट पर उम्मीद घोषित नहीं किया है।

विजयवर्गीय बुधवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। विजयवर्गीय ने मौजूद महिलाओं से पूछा- अगर प्रधानमंत्री जी कहें कि लड़ना है, तो कौन-कौन तैयार है? जब सभी ने हामी भरी, तो विजयवर्गीय ने कहा- इतनी सारी महिलाएं विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी, तो हम क्या करेंगे?

Vijayvargiya said in the morning - Lalwani's ticket was canceled from Indore, in the evening he said - I was joking, Kailash Vijayergiya, Indore, Political News, Mp Politics, Loksabha Election 2024, Kalluram News
कार्यक्रम में कई महिलाएं मौजूद रहीं।

पहले ये कहा था विजयवर्गीय ने

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- ‘मुझे उड़ते-उड़ते खबर मिली है कि शंकर जी का टिकट इसीलिए कटा है, क्योंकि महिला को देना है। ऐसी उड़ते-उड़ते खबर मिली, पता नहीं मुझे। महिला सांसद होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि महिला को लड़ाओ। सेफ सीट से लड़ाओ।’

फिर शाम को कहा- मजाक कर रहा था

शाम को मीडिया से बात करते हुए विजयवर्गीय ने कहा- वह महिलाओं का प्रोग्राम था। मोदी जी ने चुनाव में महिला आरक्षण की बात कही थी,  इसलिए मजाक किया था, लेकिन शंकर लालवानी जी उम्मीदवार हैं। फिर से कैलाश विजयवर्गीय ने चुप्पी साधी।

राहुल गांधी भाजपा के लिए शुभंकर

विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कहा- वो बीजेपी के लिए शुभंकर हैं। वो जितना अधिक घूमेंगे, बीजेपी उतना अधिक जीतेंगे। राहुल गांधी को लेकर कहा कि कोई-कोई शख्स किसी के लिए शुभंकर होता है। वे जहां-जहां यात्रा निकालेंगे, वहां भाजपा की जीत होगी।

इंदौर सीट पर 1988 से महिला का होल्ड

इंदौर की लोकसभा सीट पर 1988 से महिला का होल्ड है। सुमित्रा महाजन ताई 1988 में लोकसभा का चुनाव पहली बार लड़ीं, तब से 2014 तक लोकसभा का एक भी चुनाव नहीं हारीं। वो आठ बार लोकसभा चुनाव जीतने वाली पहली महिला सांसद हैं। 2019 में शंकर लालवानी को टिकट दिया गया। यदि इस बार फिर महिला को टिकट मिला, तो इंदौर लोकसभा सीट पर यह एक रिकॉर्ड होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *