जबलपुर में शराब दुकान संचालकों की मनमानी के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

जबलपुर। जबलपुर में शराब दुकान संचालक सिंडिकेट बनाकर मनमानी रेट में शराब बेच रहे हैं। इसे लेकर बुधवार को युवा संघर्ष समिति ने घंटाघर चौक पर पहुंच मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। समिति के पदाधिकारियों ने कार्रवाई की मांग की है।
समिति के पदाधिकारी का कहना है कि जबलपुर में शराब दुकान संचालकों की मनमानी की जा रही है। सरकार द्वारा तय दामों से ज्यादा दाम में शराब बेची जा रही है। वहीं, मंदिरों और मस्जिदों के पास भी शराब दुकान संचालित हैं। सुबह से देर रात तक शराब दुकान संचालित की जा रही है। अवैध शराब का कारोबार भी जबलपुर में फल-फूल रहा है, लेकिन आबकारी विभाग और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।