इंदौर में रेस्टोरेंट संचालक की हत्या, दो गिरफ्तार, पूर्व विधायक के साथ सड़क पर प्रदर्शन
इंदौर। इंदौर के बाणगंगा इलाके में मंगलवार रात रेस्टोरेंट संचालक सुनील चौबे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद बुधवार को गुस्साए परिजन ने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला भी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की।
पुलिस ने इस मामले में नितेश बौरासी और लल्ला उर्फ कार्तिक को गिरफ्तार किया है। जबकि मनोज, लोटू व एक अन्य आरोपी फरार हैं। सुनील बाणगंगा मेन रोड पर कचौरी समोसे की दुकान संचालित करते थे।
मंगलवार रात करीब 9.30 बजे सुनील (50) पिता राम नरेश पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। सुनील को एमवाए अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई।
बुधवार दोपहर सुनील का शव लेकर परिजन सड़क पर बैठ गए। उन्होंने हाथ में तख्तियां लेकर नारेबाजी की। आरोप था कि इलाके में खुलेआम ड्रग्स बिक रही है। उसका खामियाजा व्यापारियों और सामान्य लोगों को भुगतना पड़ा रहा है। उन्होंने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की।
पूर्व विधायक ने कहा- कठोर निर्णय लिया जाए
सुनील के परिजन के बीच पूर्व विधायक संजय शुक्ला भी पहुंच गए। यहां एसीपी धैर्यशील येवले और अन्य अफसर ने समझाने का प्रयास किया। पूर्व विधायक ने कहा कि आश्वासन से काम नहीं चलेगा। आरोपियों के खिलाफ कठोर निर्णय लिया जाए। करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक हंगामा चला। इसके बाद सुनील के परिजन शव को लेकर मरी माता मुक्ति धाम पहुंचे।