Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

छिंदवाड़ा में रेप के बाद नाबालिग की हत्या, बचने के लिए श्मशान में दफना दिया शव

Minor murdered after rape in Chhindwara, body buried in crematorium to save herself, Rape and Murder, Kalluram News, Chhindwara, Crime, Today Updates

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में नाबालिग लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। बचने के लिए शव को श्मशान घाट में  ले जाकर दफना दिया। पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। घटना मंगलवार की है। पुलिस ने 12 घंटे में ही मामले का खुलासा कर दिया। आरोपी सोनू (19) पिता दिनेश पंद्राम निवासी धानाखेड़ा है।

एसडीओपी कृष्ण कुमार अवस्थी ने बताया कि सोनू दो दिन पहले अपनी बुआ के यहां गांव आया था। मंगलवार को उसकी बुआ गन्ना काटने खेत पर गई थी। घर पर नाबालिग अकेली थी। आरोपी ने अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध किया तो आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वह बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी।

बचने के लिए शव को घर के समीप लकड़ियों के ढेर में ले जाकर छुपा दिया। शाम को परिजन पहुंचे, तो लड़की घर नहीं मिली। पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ में भी पता नहीं चला। इसके बाद परिजन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई।

जांच में मामला संदिग्ध नजर आया। आरोपी ने भी पूछताछ में कुछ नहीं बताया। वह इधर-उधर छुपता रहा। रात में मौका पाकर आरोपी ने शव को ले जाकर शमशान में दफना दिया। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी से पूछताछ की। सख्ती करने पर आरोपी ने वारदात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया।

तमिलनाडु में करता था मजदूरी

बताया जा रहा है कि आरोपी घर में कोई काम नहीं करता था, इसलिए परिजनों ने उसे बाहर भेज दिया। वह कुछ साथियों के साथ तमिलनाडु में मजदूरी करता था। कुछ दिनों पूर्व वह मजदूरी छोड़कर वापस घर आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *