Sunday, July 27, 2025
MPUtility

टाइम टेबल जारी कर परीक्षा लेना भूली यूनिवर्सिटी, जबलपुर में RDVV की लापरवाही; हंगामे के बाद नया शेड्यूल जारी 

University forgot to take the exam by issuing time table, negligence of RDVV in Jabalpur; New schedule released after uproar, Jabalpur, RDVV, Kalluram News
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कुलपति का घेराव किया।

जबलपुर। जबलपुर में रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। यूनिवर्सिटी ने एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर दिया। एडमिट कार्ड भी दे दिए, लेकिन जब परीक्षार्थी पेपर देने पहुंचे, तो हैरान रह गए। यूनिवर्सिटी में पेपर को लेकर तैयारी नहीं थी। पेपर तक तैयार नहीं किया गया था। लिहाजा, स्टूडेंट्स बिना पेपर दिए लौट गए। यह जानकारी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) को लगी, तो उन्होंने हंगामा कर दिया।

आंखों पर काली पट्‌टी बांधकर प्रदर्शन कुलपति डॉ. राजेश वर्मा और कुलसचिव दीपेश मिश्रा का घेराव कर दिया। हंगामा होते देख कुलपति ने आनन-फानन में दूसरा शेड्यूल जारी कर दिया गया। परीक्षा कंडक्ट करने वाले अधिकारियों से तीन दिन में जवाब मांगा है।

University forgot to take the exam by issuing time table, negligence of RDVV in Jabalpur; New schedule released after uproar, Jabalpur, RDVV, Kalluram News
यूनिवर्सिटी की ओर से ये टाइमटेबल जारी किया गया था।

विश्वविद्यालय ने 14 फरवरी 2024 को MSc केमेस्ट्री थर्ड सेमेस्टर, कम्प्यूटर साइंस फर्स्ट सेमेस्टर और कम्प्यूटर साइंस थर्ड सेमेस्टर 2023-24 का टाइम टेबल जारी किया। तीनों की परीक्षा 21 फरवरी से 13 मार्च तक सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होनी थीं। शेड्यूल के मुताबिक 5 मार्च को फर्स्ट सेमेस्टर के ‘कम्प्यूटर ऑर्गनाइजेशन एंड असेंबली लैंग्वेज’ सब्जेक्ट का पेपर था। छात्रों को प्रवेश पत्र भी मिल चुके थे।

मंगलवार सुबह 8 बजे जबलपुर समेत दूसरे जिलों से परीक्षार्थी तैयारी के साथ यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां पता चला कि एग्जाम नहीं है। यह सुनकर परीक्षार्थी हैरान रह गए।  MSc कम्प्यूटर साइंस में करीब 10 छात्र पेपर दे रहे हैं। इनमें से कोई मंडला तो कोई नरसिंहपुर, सिवनी और कटनी से आया था।

University forgot to take the exam by issuing time table, negligence of RDVV in Jabalpur; New schedule released after uproar, Jabalpur, RDVV, Kalluram News
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया।

NSUI कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सचिन रजक के नेतृत्व में कार्यकर्ता सभा भवन में चल रही बैठक में पहुंच गए। उन्होंने कुलपति डॉ. राजेश वर्मा के सामने धरना दे दिया। कार्यकर्ताओं ने आंखों पर काली पट्‌टी बांध ली।

सचिन रजक ने बताया कि परीक्षा को लेकर जो गलती स्कूल नहीं कर सकता, वो गलती इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी कैसे कर सकती है? आरोप है कि विश्वविद्यालय आंखों पर पट्टी बांधकर काम कर रहा है। कार्यकर्ता करीब आधे घंटे तक कुलपति को घेरकर बैठे रहे। कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

आनन-फानन में जारी किया नया टाइम टेबल

इस दौरान कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा समेत सभी विभागों के एचओडी भी मौजूद थे। हंगामे को देखते हुए कुलपति ने बैठक रद्द कर दी। कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने बताया कि Msc कम्प्यूटर साइंस का मंगलवार को पेपर होना था, जिसके प्रश्न पत्र को लेकर कुछ समस्या थी। लापरवाही पर जिम्मेदारी तय की जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

University forgot to take the exam by issuing time table, negligence of RDVV in Jabalpur; New schedule released after uproar, Jabalpur, RDVV, Kalluram News
आनन-फानन में नया शेड्यूल जारी किया गया। इसमें भी गलती कर दी।

जांच कमेटी गठित की गई है। स्ट्रांग रूम प्रभारी समेत दो लोगों से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। नया टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। अब 7 मार्च से 15 मार्च तक पेपर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *