Monday, July 28, 2025
MPPolitics

छिंदवाड़ा के 7 पार्षदों ने BJP जॉइन की, भोपाल में कैलाश विजयवर्गीय ने दिलाई सदस्यता; नगर निगम में अल्पमत में आई कांग्रेस

7 councilors of Chhindwara joined BJP, Kailash Vijayvargiya got membership in Bhopal; Congress in minority in Municipal Corporation, BJP-congress controversy, Kailash vijayvergiya, Kalluram News, Political News, Chhindwara
कैलाश विजयवर्गीय ने पार्षदों को सदस्यता दिलाई।

छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा है। आठ दिन में दूसरी बार कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थाम लिया। अब छिंदवाड़ा नगर निगम के सात पार्षद मंगलवार को भोपाल में भाजपा में शामिल हो गए। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रात को अपने बंगले पर सभी को सदस्यता ग्रहण कराई। पार्षदों का कहना है कि कांग्रेस के शासन में विकास कार्य नहीं हो पा रहे थे, इसलिए मजबूरीवश भाजपा में शामिल हुए हैं।

इससे पहले, पांढुर्णा के नगर पालिका अध्यक्ष, 7 पार्षद, 16 सरपंच और जनपद सदस्यों ने BJP जॉइन कर ली।

इन पार्षदों ने बीजेपी जॉइन की 

धनराज बावरकर -वार्ड 45, लीना तरगाम- वार्ड 9, संतोषी वाड़ीवा- वार्ड 16, दीपा माहुरे- वार्ड 20, जगदीश गोदरे- वार्ड 23, रोशनी बबलू विश्वकर्मा- वार्ड 1, चंद्रभान ठाकरे- वार्ड 33।

7 councilors of Chhindwara joined BJP, Kailash Vijayvargiya got membership in Bhopal; Congress in minority in Municipal Corporation, BJP-congress controversy, Kailash vijayvergiya, Kalluram News, Political News, Chhindwara
पार्षदों ने भाजपा में शामिल होने से पहले सीएम के मुलाकात की।

पार्षद बोले- विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे

छिंदवाड़ा नगर निगम के वार्ड 23 से पार्षद जगदीश गोदरे ने बताया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा जॉइन की है। कई दिनों से छिंदवाड़ा में विकास कार्य नहीं हो पा रहे थे। डेढ़ साल से हमारे कई बार कहने पर भी काम नहीं हो रहे थे, इसलिए मजबूरीवश भाजपा की सदस्यता ली है।

अब अल्पमत में आई कांग्रेस

छिंदवाड़ा नगर निगम में कुल 48 वार्ड हैं। निगम चुनाव में निर्दलीय समेत कांग्रेस के कुल 28 पार्षद निर्वाचित हुए थे। वहीं, भाजपा के 20 पार्षद बने थे। अब सात पार्षदों के बीजेपी जॉइन करने के बाद बीजेपी समर्थक पार्षदों की संख्या 27 हो गई है। कांग्रेस पार्षदों की संख्या घटकर 21 रह गई है। ऐसे में निगम में कांग्रेस अल्पमत में आ गई है।

निगम अध्यक्ष की कुर्सी खतरे में

जगदीश गोदरे का कहना है कि नगर निगम में अल्पमत में अब कांग्रेस आ गई है। कांग्रेस को अध्यक्ष पद से हटना पड़ेगा, जिस दिन हम प्रस्ताव रखेंगे कि आप अध्यक्ष अल्पमत में है, तो वह हट जाएंगे। निगम में बीजेपी का अध्यक्ष बैठ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *