Saturday, July 26, 2025
MPNation

खरगोन में पेट्रो केमिकल कंपनी में लगी आग, धमाके के बाद 50 फीट ऊंची लपटें और धुएं का गुबार

Fire broke out in Petrochemical Company in Khargone, 50 feet high flames and smoke after the explosion, Khargone, Fire, Kalluram News
कंपनी में आग लगने के बाद इस तरह धुआं उठने लगा।

खरगोन। खरगोन में मंगलवार को पेट्रो केमिकल कंपनी में आग लग ग​​​​ई। शाम करीब 5 बजे इस कंपनी में धमाका हुआ। इसके बाद 50 फीट ऊंची आग की लपटें उठीं। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है। पुलिस अमले समेत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी धर्मवीर यादव और कसरावद एसडीएम अग्रिम जैन भी मौके पर पहुंचे हैं।

कंपनी बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के पिपलझोपा गांव में है। हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। बड़वानी जिले से लगा यह क्षेत्र निमरानी औधोगिक क्षेत्र में आता है। बड़े भूमिगत टैंकर में आग लगी है।

Fire broke out in Petrochemical Company in Khargone, 50 feet high flames and smoke after the explosion, Khargone, Fire, Kalluram News

खलटांका पुलिस चौकी प्रभारी रितेश तायड़े ने बताया कि पेट्रो केमिकल कंपनी बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के पिपलझोपा गांव में है। हादसे में कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड बृज गोपाल गुलजार (40) निवासी इंदौर 20% झुलसा है। अवनीश पिता यदुनाथ (30) निवासी एटा, उत्तर प्रदेश 25% जबकि लोकेश शिवकुमार (25) निवासी शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश 25-30% तक झुलसा है।

वाहनों की आवाजाही रोकी

जानकारी के मुताबिक एक किलोमीटर क्षेत्र में धुआं फैल गया है। उस क्षेत्र में आवाजाही रोक दी गई है। कसरावद, मंडलेश्वर, धामनोद, ठीकरी से फायर फाइटर पहुंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *