जबलपुर में पूर्व वित्त मंत्री के ऑफिस के कांच फोड़े, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना

जबलपुर। जबलपुर में पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट के ऑफिस पर बदमाश ने पत्थर फेंककर कांच फोड़ दिया। घटना मंगलवार अलसुबह की है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं।
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि चेहरे पर नकाब पहने युवक गोरखपुर स्थित पूर्व वित्त मंत्री के कार्यालय के नजदीक आया था। उसने पत्थर मारकर कार्यालय में लगे शीशा तोड़ दिया था। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसके आधार पर युवक की तलाश की जा रही है।

टोपी पहन कर आया था बदमाश
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि युवक गोरखपुर की तरफ से पैदल आता है। जहां युवक टोपी पहना हुआ है। इसके हाथ में पत्थर है। जो तेजी से आकर मुड़कर कार्यालय के कांच में पथराव करता है। सीधे निकल जाता है।