Sunday, July 27, 2025
MPNation

भोपाल में बंसल ग्रुप के दो डायरेक्टर, NHAI के जीएम, डीजीएम समेत 6 लोग गिरफ्तार; 20 लाख की रिश्वत लेन-देन में CBI का एक्शन

6 people including two directors of Bansal Group, GM and DGM of NHAI arrested in Bhopal; CBI action in bribery case of Rs 20 lakh, Bribery Case of 20 lakh, Bhopal, CBI Action, Kalluram News

भोपाल। 20 लाख रुपए की रिश्वतखोरी के मामले में सेंट्रल ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई की है। CBI ने भोपाल में बंसल ग्रुप के दो डायरेक्टर, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के जनरल मैनेजर, डीजीएम समेत 6 लोगों काे गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने 1.10 करोड़ रुपए भी जब्त किए हैं।

सीबीआई की ओर से रविवार रात जारी प्रेस रिलीज जारी की। इसके मुताबिक सड़क निर्माण के लिए कंपलीशन सर्टिफिकेट और बिलों के भुगतान के लिए 20 लाख की घूस दी जा रही थी। बंसल समूह की एक कंपनी निर्माण क्षेत्र में भी कार्यरत है। मामले में बंसल ग्रुप के दो डायरेक्टर अनिल बंसल, कुणाल बंसल और दो अन्य कर्मचारियों को आरोपी बनाया है। इनके साथ एनएचएआई के जीएम और डीजीएम भी शामिल हैं।

बताया गया कि समूह के डायरेक्टरों ने कर्मचारियों के माध्यम से एनएचएआई के अफसरों को रिश्वत दिलवाई थी। सीबीआई ने नागपुर, भोपाल और हरदा समेत विभिन्न कार्यालयों और आवासों पर तलाशी ली। इस दौरान आपत्तिजनक दस्तावेजों, डिजिटल उपकरणों आदि के साथ 1.10 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए।

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

  • अरविंद काले, जनरल मैनेजर एंड प्रोजेक्ट डायरेक्टर , एनएचएआई , पीआईयू , नागपुर
  • बृजेश कुमार साहू , डिप्टी जनरल मैनेजर एंड प्रोजेक्ट डायरेक्टर,  एनएचएआई , पीआईयू , नागपुर
  • अनिल बंसल , डायरेक्टर, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड
  • कुणाल बंसल, डायरेक्टर, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड
  • सी. कृष्णा , कर्मचारी, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड
  • छत्तर सिंह लोधी बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *