Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

कटनी में सरपंच ने वनकर्मी को पीटा, पांच शिकारियों को चौकी से छुड़ा ले गया

Sarpanch beats forest worker in Katni, rescues five poachers from the post, Katni, Kalluram News, Crime
वन विभाग की टीम ने 10 शिकारियों को गिरफ्तार किया था।

कटनी। कटनी जिले के ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र के ग्राम खमरिया में वन विभाग की टीम ने 10 शिकारियों को गिरफ्तार किया। इसी दौरान चौकी पहुंच कर ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश मार्को ने दबंगई दिखाते हुए वनकर्मी प्रदीप तिवारी के साथ मारपीट कर पांच लोगों को छुड़ा ले गया। मामला गुरुवार का है, लेकिन यह शनिवार को सामने आया।

आरोप लगाते हुए डिप्टी रेंजर वीडी त्रिपाठी ने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। शुक्रवार को थाने में शिकायत के लिए गए, लेकिन एफआईआर नहीं हो सकी। जब थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान से इस संबंध में पूछा, तो उन्होंने इसे निराधार बताया। लिहाजा, वन विभाग की टीम ने मामले में बाकी बचे पांच आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश मार्को की शह पर पूरी घटना को अंजाम दिया गया है। बता दें कि इससे पहले भी कमलेश मार्को वनरक्षक के साथ मारपीट कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *