Sunday, July 27, 2025
MPNationPolitics

पूर्व मंत्री सज्जन बोले- कमलनाथ के पार्टी छोड़ने की बातें मीडिया की उपज, PCC चीफ ने कहा-कमलनाथ ने फोन पर कहा मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा

Kamal Nath, who held the Congress flag for 44 years, can become 'Bhagwadhari', sure to join BJP, MP News, Today UPDTAES, Politics, Kalluram News, The Picture Of Kamal Nath Nakul will join BJP Updates
दिल्ली में कमलनाथ के बंगले पर जय श्रीराम का झंडा लगा दिखा।

भोपाल। करीब 44 साल तक कांग्रेस का झंडा थामने वाले पूर्व सीएम कमलनाथ ‘भगवाधारी’ बन सकते हैं। उनकी और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ की भाजपा में जाने की अटकलें हैं। इस बीच, रविवार शाम करीब साढ़े 6 बजे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ से दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से कहा, ‘मेरी उनसे (कमलनाथ) चर्चा हुई। सज्जन सिंह वर्मा ने – कमलनाथ के BJP में जाने की बात मीडिया की उपज है। वे कहीं नहीं जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अभी इस बात पर फोकस है कि मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर जातीय समीकरण कैसे होंगे। कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने पार्टी छोड़ने के बारे में ऐसा कुछ भी नहीं सोचा है।’

पटवारी ने कहा- मीडिया में आ रही बातें भ्रम

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ‘मेरी कमलनाथ जी से बात हुई है। उन्होंने कहा कि जीतू! मीडिया में जो ये बातें आ रही हैं, ये भ्रम हैं। मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा। लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है।’

पटवारी ने कहा – हर परिस्थिति में उन्होंने दृढ़ता से कांग्रेस के विचार के साथ अपना जीवन जीया है और आगे भी कांग्रेस के विचार के साथ अंतिम सांस तक जीवन जीएंगे। ये उनकी खुद की भावना है, जो उन्होंने मुझसे कही है।

वहीं, बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा ने कमलनाथ के बीजेपी जॉइन करने की अटकलों पर विरोध जताया है।

Kamal Nath who held the Congress flag for 44 years, can become 'Bhagwadhari', sure to join BJP, MP News, Today UPDTAES, Politics, Kalluram News, The Picture Of Kamal Nath Nakul will join BJP Updates

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।MP कांग्रेस ने जारी की 5 साल में पार्टी छोड़ चुके नेताओं की लिस्ट

कांग्रेस ने पिछले 5 साल में पार्टी छोड़ कर भाजपा जॉइन कर चुके 62 बड़े नेताओं की सूची जारी की है। दावा है कि इनमें से सिर्फ 7 नेता चमके। इनके अलावा, बाकी 55 नेताओं का कॅरियर खत्म हो गया। सिंधिया के अलावा गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न तोमर, तुलसी सिलावट जैसे नेता ही BJP में चमके।

प्रियव्रत बोले- कमलनाथ का जाना दुर्भाग्यपूर्ण

राजगढ़ जिले की खिलचीपुर सीट से पूर्व विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि कमलनाथ जी का DNA कांग्रेस का है। अगर वे भारतीय जनता पार्टी का दामन थामते है तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है।’

राजनीति से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं कमलनाथ

खबर है कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल होने के बजाय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं। उनके बेटे सांसद नकुलनाथ, बहू प्रियानाथ बीजेपी की सदस्यता ले लें। कहा जा रहा है कि नाथ फैमिली की बीजेपी में आने के बाद उनके समर्थक विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री सहित अन्य कांग्रेस के नेताओं की जॉइनिंग के लिए छिंदवाड़ा में बड़ा कार्यक्रम कर सकते हैं। जिसमें बीजेपी के नेता और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हो सकते हैं।

मप्र कांग्रेस कार्यालय के ताले खुले

रविवार सुबह से भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ताला लगा था। मीडिया की खबरों के बाद ताले खुले​​​​​​​। पीसीसी की सीढ़ियों पर कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार और प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक सिंह बैठे नजर आए।

Kamal Nath who held the Congress flag for 44 years, can become 'Bhagwadhari', sure to join BJP, MP News, Today UPDTAES, Politics, Kalluram News, The Picture Of Kamal Nath Nakul will join BJP Updates
भोपाल स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर ताला लगा रहा, जो दोपहर में खुला।

जो सब पर दबाव, वो कमलनाथ पर भी- दिग्विजय सिंह

भोपाल में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “ED, IT, CBI का दबाव जो सब पर है, वह उनपर भी है, लेकिन कमलनाथ का चरित्र दबाव में आने वाला नहीं है। वे और कैसे इसका खंडन करेंगे, न उन्होंने इस्तीफा दिया है और न ही वे भाजपा में शामिल हुए हैं।”

मुझे नहीं लग रहा है कि कमलनाथ कांग्रेस छोड़ रहे हैं- झूमा सोलंकी 

भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी को भरोसा नहीं है कि कमलनाथ कांग्रेस को छोड़ सकते हैं। भास्कर से उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने या ना छोड़ने का फैसला कमलनाथ जी का है। वे व्यापारी हैं। मुझे नहीं लग रहा है कि कमलनाथ जी कांग्रेस को छोड़कर जा रहे हैं।

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का कहना है, ”मैंने कमलनाथ की कार्यशैली को बहुत करीब से देखा है, यह संभव नहीं है कि वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे। यह सब मीडिया की अटकलें हैं और उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। जहां तक मुझे पता है, सोनिया, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे लगातार कमलनाथ से बात कर रहे हैं। मुझे इन अटकलों में कोई दम नहीं दिखता।”

बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा ने जताया विरोध

बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा ने ट्वीट कर लिखा ‘बहुत से मित्रों के फोन आ रहे हैं। वो कमलनाथ के बारे में पूछ रहे हैं । मैंने उनसे कहा है कि सिखों के हत्यारे और हिन्द दी चादर गुरु तेग बहादुर जी के गुरुद्वारे रकाबगंज साहिब को जलाने वाले कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाजे ना खुले थे, ना खुले हैं। प्रधानमंत्री मोदी के होते हुए कभी ऐसा संभव नहीं हो पाएगा, ऐसा मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं।

विधायक दोगने बोले- कमलनाथ के व्यक्तिगत निर्णय पर टिप्पणी ठीक नहीं होगी

हरदा ‌कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगने ने कमलनाथ के भाजपा में जाने के सवाल पर कहा कि वे भाजपा जॉइन करेंगे या नहीं इस पर कुछ कह नहीं सकते हैं। मैं तो कांग्रेस में हूं और कांग्रेसी हूं। ये उनका व्यक्तिगत निर्णय है इस पर टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *