Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

दिग्विजय सिंह बोले- कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे: जबलपुर में कहा- मेरे साथ टिकाऊ लोग, जो BJP में गए वे बिकाऊ

Digvijay Singh said - Kamal Nath is not going anywhere: Said in Jabalpur - People who are durable with me, those who joined BJP are for sale, Jabalpur, Kalluram News, Digvijay Singh, Former Chief Minister Digvijay Singh Spoke In Jabalpur, Congress Kamal Nath BJP Joining Update
दिग्विजय सिंह ने शनिवार को जबलपुर में प्रेस से चर्चा की।

जबलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के भाजपा में जाने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने शनिवार को जबलपुर में कहा कि कमलनाथ जहां हैं, वहीं रहेंगे। वे कहीं नहीं जा रहे हैं। कल रात को मेरी उनसे बात हुई है।

उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नेहरू, गांधी परिवार के साथ की, उस समय लड़ाई लड़ी जब जनता पार्टी की सरकार इंदिरा जी को जेल भेज रही थी। उस आदमी का कांग्रेस छोड़कर भाजपा जाने का सवाल ही नहीं उठता है।

दिग्विजय सिंह शनिवार को अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे थे। यहां सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि ईवीएम बनाने वाली कंपनी में क्या भाजपा के तीन डायरेक्टर हैं?

डर और लालच दिखाकर तोड़फोड़ कर रही BJP

दिग्विजय ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी डर और लालच दिखाकर सियासी तोड़फोड़ कर रही है। इनकम टैक्स और ईडी का कांग्रेस नेताओं को डर दिखाया जा रहा है। जो डरे हुए हैं, वो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए, ये सभी कांग्रेसी बिकाऊ थे, लेकिन आप यह भी देख लें कि जो मेरे साथ दिख रहे हैं, वो सभी टिकाऊ हैं।’

ईवीएम के खिलाफ 22 फरवरी से होगा आंदोलन

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ’22 फरवरी से ईवीएम के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करने जा रही है। इसकी तैयारी हो चुकी है। वोटिंग के समय ईवीएम की वीवीपैट पर्ची को दिखाने की वजह हाथ में दिया जाना चाहिए। उन्होंने इलेक्शन कमीशन से मांग की है कि ईवीएम की जगह मतपत्र से चुनाव होना चाहिए।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि ईवीएम को लेकर उन्होंने ईसीआई से कई सवाल किए थे, लेकिन जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने इलेक्श्यान कमीशन से पूछा है कि किस सॉफ्टवेयर से ईवीएम और वीवीपैट मशीन काम कर रही है। उन्होंने यह भी पूछा कि चिप कहां से खरीदी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *