Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

जबलपुर में धान खरीदी घोटाले में समिति प्रबंधक और दो अन्य पर केस 

Case against committee manager and two others in paddy purchase scam in Jabalpur, Jabalpur, Kalluram News, Sihora, Police Action on Ghotala

जबलपुर। जबलपुर की सिहोरा पुलिस ने सेवा सहकारी समिति तलाड के समिति प्रबंधक, कम्प्यूटर ऑपरेटर और केंद्र प्रभारी पर मामला दर्ज किया है।

सिहोरा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पल्लवी जैन ने थाने में शिकायत की है। वहीं, एडिशनल एसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सेवा सहकारी समिति तलाड के समिति प्रबंधक राधेलाल यादव, समिति प्रभारी सरस्वती काछी और कम्प्यूटर ऑपरेटर वीरेंद्र और अंकित पटेल ने फर्जी तरीके से किसानों की धान पोर्टल में चढ़ा दी। भौतिक सत्यापन में 1,647 क्विंटल धान मौके पर नहीं मिली। मामले में करीब 35 लाख रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *