Sunday, July 27, 2025
MP

सिहोरा में रेत माफिया कर रहे हिरन का सीना छलनी, घाटों में हाई-फाई डिवाइस लगाकर रेत का अवैध उत्खनन

Sand mafia in Sihora is tearing the deer's chest, illegal excavation of sand by installing hi-fi devices in the ghats, Sihora, Kalluram News
नदी पर रेत का उत्खनन किया जा रहा है।

सिहोरा। सिहोरा में गांधीग्राम के आसपास हिरण के घाटों से रेत खनन किया जा रहा है। रेत माफिया हिरन नदी में हाई-फाई डिवाइस लगाकर धड़ल्ले से घाटों पर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं।

साथ ही, रेत माफिया जगह-जगह नाके लगाकर अवैध रूप से रॉयल्टी वसूल रहे हैं। इस कारण लोगों को रेत की तीन हजार रुपए की ट्रॉली 6000 का डंपर 12000 में और 18000 का हाइवा 25 हजार रुपए में खरीदना पड़ रहा है।

अफसरों की मिलीभगत से चल रहा खेल

बताया जाता है कि पूरा खेल प्रशासन, पुलिस, माइनिंग अफसरों की मिलीभगत से चल रहा है। गांधीग्राम  गोसलपुर और सिहोरा में रेत माफिया मनमाने दाम पर रेत बेच रहे हैं।

इन घाटों से निकाली जा रही अवैध रेत

हिरन नदी के  किनगी, मलहना, कूड़ा कंजई, खिन्नी, चंनोटा, कैथरा, बघेली व मड़ला से खुलेआम अवैध रेत निकाल जा रही है।

अवैध नाके  लगाकर वसूली जा रही रॉयल्टी

कंजई नाका, देवनगर व चंनोटा में रेत माफिया के गुर्गे खुलेआम नाका लगाकर अवैध वसूली करते हैं। गांधीग्राम गोसलपुर और पनागर है रेत के बड़े बाजार जहां भारी मात्रा में रोजाना रेत खपत होती है। गांधीग्राम से  कूड़ा कंजई तिराहा व गोसलपुर से खिन्नी कैथरा रोड पर जगह-जगह है रेत के स्टॉक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *