छिंदवाड़ा में बिजली कंपनी के स्टोर में लगी आग, ट्रांसफॉमर और स्क्रैप खाक; 150 फीट दूर था ऑयल टैंक

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में गुरुवार तड़के मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के स्टोर रूम में आग लग गई। हादसा अलसुबह करीब 5 बजे हुआ। सिक्योरिटी गार्ड ने कंपनी के अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड की नौ गाड़ियों की मदद से सुबह 8 बजे तक आग पर काबू पाया गया।
घटना में स्टोर रूम में रखे ट्रांसफार्मर और स्क्रैप मटेरियल जल गया। बताया जा रहा है कि 5 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। स्टोर में जिस जगह आग लगी थी, उससे 150 फीट दूर ऑयल टैंक है। गनीमत रही कि यहां तक आग नहीं पहुंची। यह ऑयल ट्रांसफार्मर में भरा जाता है।
आसपास रिहायशी इलाका
स्टोर रूम चंदनगांव में है। स्टोर से 50 फीट दूर आसपास रिहायशी इलाका भी है। कलेक्टर, एसडीएम भी घटनास्थल पहुंच गए थे। स्टोर एरिया के कार्यपालन अभियंता एसबी सिंह ने बताया कि सुबह ही घटना की सूचना प्रशासन को भी दे दी थी। प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीमें और एमपीईबी के अधीक्षण अभियंता खुशियाल शिववंशी भी पहुंचे थे।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि स्टोर एरिया के बगल में ही ऑयल टैंक है। इसमें काफी मात्रा में ऑयल है। इसके ठीक पीछे बस्ती है। कुछ घर तो स्टोर की बाउंड्री से लगे हैं। तीन एकड़ एरिया में फैले स्टोर में ज्वलनशील चीजें भारी मात्रा में हैं। टीम ने तत्परता से काम करते हुए आग पर काबू पा लिया।
एक महीने में यह चौथी घटना
जिले में एक महीने में आगजनी की यह चौथी घटना है। इससे पहले, फब्बारा चौक में कपड़े की दुकान, पदम कॉम्प्लेक्स में बाहर रखे प्लास्टिक के पाइप, गुलमोहर लॉन के पीछे गोदाम में और अमरवाड़ा में आग लगी थी।